7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिवादी ने गवाही का आवेदन दिया, स्पीकर ने कहा बाद में होगा विचार

रांची : दलबदल मामले में स्पीकर दिनेश उरांव ने प्रतिवादी पक्ष (आरोपी विधायक) की ओर से गवाहों की संशोधित सूची नहीं दिये जाने के कारण 43 गवाहों को निरस्त कर दिया है़ शुक्रवार को प्रतिवादी पक्ष की ओर से इन गवाहों की गवाही कराये जाने का आवेदन दिया गया़ प्रतिवादी पक्ष का कहना था कि […]

रांची : दलबदल मामले में स्पीकर दिनेश उरांव ने प्रतिवादी पक्ष (आरोपी विधायक) की ओर से गवाहों की संशोधित सूची नहीं दिये जाने के कारण 43 गवाहों को निरस्त कर दिया है़
शुक्रवार को प्रतिवादी पक्ष की ओर से इन गवाहों की गवाही कराये जाने का आवेदन दिया गया़ प्रतिवादी पक्ष का कहना था कि वह संशोधित सूची देंगे, उसके आधार पर गवाही करा ली जाये़ इस पर स्पीकर ने कहा कि इस संबंध में बाद में विचार होगा़
मालूम हो कि आलोक चौरसिया की ओर से आठ गवाहों की सूची दी गयी है़ इनमें से एक की गवाही शुक्रवार को हुई, जबकि एक की गवाही पहले हो चुकी है. अब सिर्फ विधायक सहित छह गवाह बचे है़
पहले इन छह गवाहों की गवाही होगी, उसके बाद आवेदन पर विचार किया जायेगा़ इस बीच स्पीकर ने सुनवाई की अगली तारीख 22 दिसंबर तय की़ इस पर प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ताओं का कहना था कि तारीख को आगे-पीछे कर लिया जाये़ व्यस्तता की वजह से आने में उस दिन परेशानी होगी, नहीं आ पायेंगे़ इस पर स्पीकर नाराज हुए़ उन्होंने कहा कि अब तारीख में कोई फेरबदल नहीं होगा़ तारीख तय हो गयी, तो हो गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें