रांची के ताजदार हैं हजरत रिसालदार…

रांची : अल्लाह की राह पर मरनेवाले मर कर भी जिंदा रहते हैं. सच्चे वली को अल्लाह इतनी ताकत देता है कि वे दूसरों का भला कर सकते हैं. इस यकीन के साथ रिसालदार बाबा के सालाना उर्स के दूसरे दिन, शुक्रवार को बाबा के मजार पर हाजिरी लगाने व चादर चढ़ाने वालों की भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 8:16 AM
रांची : अल्लाह की राह पर मरनेवाले मर कर भी जिंदा रहते हैं. सच्चे वली को अल्लाह इतनी ताकत देता है कि वे दूसरों का भला कर सकते हैं. इस यकीन के साथ रिसालदार बाबा के सालाना उर्स के दूसरे दिन, शुक्रवार को बाबा के मजार पर हाजिरी लगाने व चादर चढ़ाने वालों की भीड़ उमड़ी़ शाम चार बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने चादरपोशी की और देश की खुशहाली की कामना की़ झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से बाबा के दरबार में चादरपोशी की गयी़ पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दुआएं मांगी़
जुमे की नमाज के बाद बाबा की शान में कव्वाली का सिलसिला चला़ मोहम्मद शहंशाह ब्र्रदर्स अशरफी और कव्वाल कौसर जानी ने बाबा की शान में कलाम पेश किया ‘ दुनिया की कोई चीज ने मेरे काम की, मैं भीख मांगता हूं मोहम्मद के नाम पे, एे चांद तू चमकता है ये तेरी भूल है, तू भी मेरे रसूल के कदमों की धूल है..’,
‘रिसालदार के दरबार में जो आते हैं, रसूले पाक का सदका वही तो पाते हैं..’ और ‘रांची के ताजदार हैं हजरत रिसालदार..’ का सिलसिला देर तक चला़ व्यवस्था संभालने में कमेटी के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी, महासचिव मो फारुक, सह सचिव बेलाल अहमद, उपसचिव नसीम गद्दी, उपाध्यक्ष मो जाकिर व इरफान खान, कोषाध्यक्ष मो वसीम व अन्य सदस्य शिद्दत से जुटे रहे़
राजकीय स्मारक व पर्यटन स्थल की मान्यता देने की मांग
दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी ने राज्यपाल को दरगाह को राजकीय स्मारक व पर्यटन स्थल की मान्यता देने का मांग पत्र सौंपा़ इससे पूर्व राज्यपाल के दरगाह पहुंचने पर हाजी रऊफ गद्दी व सचिव मो फारुक ने बुके देकर उनका स्वागत किया़ इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि बाबा का दरगाह सद्भावना की मिसाल है़ इसमें सभी धर्म के लोगों की आस्था है़ इसे विकसित करने का प्रयास किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version