नितिन गडकरी को घोषणाएं याद दिला कर जल्द पूरा करने का किया अनुरोध
रांची़ लखनऊ में रोड बिल्डिंग टेक्नोलॉजी पर आयोजित कार्यशाला में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने झारखंड की मांगें सामने रखीं. उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को रांची में की गयी उनकी घोषणाएं याद दिलायी और रातू रोड फ्लाईओवर समेत अन्य योजनाओं पर त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया. श्री सिंह ने बताया कि […]
रांची़ लखनऊ में रोड बिल्डिंग टेक्नोलॉजी पर आयोजित कार्यशाला में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने झारखंड की मांगें सामने रखीं. उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को रांची में की गयी उनकी घोषणाएं याद दिलायी और रातू रोड फ्लाईओवर समेत अन्य योजनाओं पर त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया.
श्री सिंह ने बताया कि सितंबर में श्री गडकरी ने झारखंड यात्रा के दौरान एनएच 75 व 23 की चौड़ीकरण परियोजना, गढ़वा व अन्य बाइपास लेन निर्माण योजना, पिस्का मोड़ पलमा में फोरलेन आरओबी का निर्माण, देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन परियोजना, देवघर बाइपास का कार्य, कचहरी-पिस्का मोड़ पर तीन लेन एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण व रातू रोड फ्लाईओवर का काम जल्द शुरू करने की घोषणा की थी. ये सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर आरंभ होना चाहिए.
श्री सिंह ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का ध्यान राज्य की महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की ओर भी आकृष्ट कराते हुए मंत्रालय द्वारा प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं की स्वीकृति का अनुरोध किया.