चर्च कॉम्प्लेक्स बेबीज शॉप का उद्घाटन कल

रांची : मेन रोड स्थित मल्टीब्रांड लाइफस्टाइल शोरूम बिग शॉप जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स के एसी मार्केट, ग्राउंड फ्लोर में बेबीज शॉप खोल रहा है. शॉप का उद्घाटन रविवार को दोपहर 12.30 बजे होगा. यह शॉप 4,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. यह बातें बिग शॉप के प्रोपराइटर संतोष जैन व राजेंद्र जैन ने शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 8:17 AM
रांची : मेन रोड स्थित मल्टीब्रांड लाइफस्टाइल शोरूम बिग शॉप जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स के एसी मार्केट, ग्राउंड फ्लोर में बेबीज शॉप खोल रहा है. शॉप का उद्घाटन रविवार को दोपहर 12.30 बजे होगा. यह शॉप 4,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. यह बातें बिग शॉप के प्रोपराइटर संतोष जैन व राजेंद्र जैन ने शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि शॉप में जीरो से तीन साल तक के बच्चे, उनकी मां एवं गर्भवती महिलाओं की जरूरत के हर सामान मिलेंगे.
शॉप में चीकू, लिटिल कंगारु, जॉनसन, मी-मी, फिशर प्राइस, कार्टर, बार्बी आदि ब्रांड के सामान मिलेंगे. खास बात यह है कि दिसंबर में जिस भी बच्चे का जन्म होगा, उन्हें शॉप द्वारा एक खास गिफ्ट हैंपर दिया जायेगा. साथ ही माता-पिता को मेंबरशिप कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. एक ही छत के नीचे बच्चों के नैपीज, ब्लैंकेट, वार्डरोब से लेकर खिलौने, पालना आदि मिलेंगे. मौके पर विजय जैन भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version