10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ सुब्बुलक्ष्मी की विरासत को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी

रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि डाॅ सुब्बुलक्ष्मी ने भारतीय संगीत को एक मुकाम तक पहुंचाया. उनके द्वारा गाया गया विष्णु सहस्त्रनाम आज भी सबके कानों में गूंज रहा है. भारतीय संगीत की विरासत को आगे बढ़ाना ही डॉ सुब्बुलक्ष्मी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. ज्यपाल शुक्रवार को आड्रे हाउस में आयोजित सांस्कृतिक […]

रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि डाॅ सुब्बुलक्ष्मी ने भारतीय संगीत को एक मुकाम तक पहुंचाया. उनके द्वारा गाया गया विष्णु सहस्त्रनाम आज भी सबके कानों में गूंज रहा है. भारतीय संगीत की विरासत को आगे बढ़ाना ही डॉ सुब्बुलक्ष्मी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. ज्यपाल शुक्रवार को आड्रे हाउस में आयोजित सांस्कृतिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं.
यह कार्यक्रम भारत रत्न डॉ एमएस सुब्बुलक्ष्मी के जन्मशती वर्ष के मौके पर आयोजित किया गया है. इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर दी आर्ट्स के रांची रिजनल सेंटर व रांची विवि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. सेंटर के निदेशक डॉ बच्चन कुमार ने डॉ सुब्बुलक्ष्मी के बारे में विस्तार से बताया.इससे पूर्व सुमेधा सेनगुप्ता ने ओड़िशी में विष्णु वंदना पेश की. वहीं, कलाकार श्यामा प्रसाद नियोगी ने भी कार्यक्रम पेश किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें