रांची : जेवीएम श्यामली में चल रहे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दूसरे दिन सीनियर सेकेंड्री के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि मेकन के निदेशक तकनीक पीके सारंगी ने कहा कि किसी भी चीज को हासिल करने के लिए उसके प्रति गंभीरता, मेहनत तथा ईमानदारी जरूरी है. बच्चे अपनी मेहनत का सौ प्रतिशत दें.
विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ता है. जिस विद्यार्थी को पुरस्कार नहीं मिला, वह प्रयास करें कि आगे उन्हें पुरस्कार मिले. उन्होंने विद्यार्थियों से बड़ों का सम्मान करने व अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से कार्य करने की बात कही. कार्यक्रम में पूरे सत्र के दौरान विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य एके सिंह, उप प्राचार्य एसके घोष, यूएस प्रसाद, एसके झा, रोजमेरी शाह, संजय कुमार, शशांक सिन्हा उपस्थित थे.