बीएचयू के डॉ दिनेश सिंह हाे सकते हैं रिम्स के नये निदेशक

रांची. रिम्स निदेशक पद के बीएचयू के प्रो डॉ दिनेश कुमार सिंह की अनुशंसा की गयी है. सूत्रों ने बताया कि इनके नाम पर अंतिम रूप से चयन समिति में सहमति बन गयी है. इनके अलावा वेटिंग लिस्ट में दो नाम और रखे गये हैं. रिम्स के डॉ तुलसी महतो और डॉ विवेक कश्यप को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 8:14 AM
रांची. रिम्स निदेशक पद के बीएचयू के प्रो डॉ दिनेश कुमार सिंह की अनुशंसा की गयी है. सूत्रों ने बताया कि इनके नाम पर अंतिम रूप से चयन समिति में सहमति बन गयी है. इनके अलावा वेटिंग लिस्ट में दो नाम और रखे गये हैं. रिम्स के डॉ तुलसी महतो और डॉ विवेक कश्यप को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. शनिवार को मुख्य सचिव कार्यालय में साक्षात्कार का आयोजन किया गया. कुल 21 अभ्यर्थियों में 17 ही साक्षात्कार में शामिल हो सके. एक अभ्यर्थी डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह (जो यूके के हैं) का साक्षात्कार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लिया गया.
साक्षात्कार बोर्ड में अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया, एसजीपीअाइ लखनऊ के निदेशक राकेश कपूर, आइआइएम रांची के निदेशक प्रो शैलेंद्र सिंह व कार्मिक विभाग के एक प्रतिनिधि एसटी-एससी सदस्य के तौर पर उपस्थित थे. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व्यस्तता की वजह से सबसे अंत में साक्षात्कार बोर्ड में शामिल हुईं. इसके बाद ही एक नाम पर सहमति बनी.
कौन है दिनेश सिंह
डॉ दिनेश कुमार सिंह इस समय बीएचयू में प्रोफेसर हैं. उनकी विशेषज्ञता एनेस्थिसिया में है. मेडिकल साइंस में रिसर्च पर उनके 76 से अधिक प्रकाशन हो चुके हैं. वहीं डॉ तुलसी महतो रिम्स में पूर्व में भी निदेशक पद पर रह चुके हैं. डॉ विवेक कश्यप रिम्स में नेत्र रोग विभाग में हैं.
रिम्स को कैसे संभालेंगे?
साक्षात्कार के दौरान सभी अभ्यर्थियों से एक कॉमन सवाल पूछा गया कि रिम्स को कैसे संभालेंगे. वहीं किसी खास विशेषज्ञ डॉक्टर से यह भी पूछा गया कि वे विशेषज्ञ हैं, तो रिम्स के एडमिनिस्ट्रेशन का काम कैसे संभालेंगे.
इनका हुआ साक्षात्कार
डॉ श्याम सुंदर चौधरी, डॉ चंद्रकांत, डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ शमीम हैदर, डॉ रत्ना चौधरी, डॉ अजीत कुमार, डॉ विवेक कश्यप, डॉ तुलसी महतो, डॉ कौशल किशोर सिन्हा, डॉ त्रिलोचन सिंह, डॉ रमेश कुमार श्रीवास्तव,डॉ अरुण कुमार शर्मा, डॉ परमानंद सिंह, डॉ पांडेय रविभूषण प्रसाद, डॉ चिरंजीवी खंडेलवाल, डॉ दिनेश कुमार सिंह, डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह, डॉ ब्रिगेडियर एससी करण.

Next Article

Exit mobile version