पिस्का मोड़ से पलमा तक फोर लेन का काम शुरू

रांची: पिस्का मोड़ से पलमा तक (बेड़ो के पहले) फोर लेन का काम शुरू हो गया है. पलमा की अोर से काम लगाया गया है. फिलहाल चौड़ीकरण के लिए जगह ली जा रही है. लगभग हर जगह मापी कर ली गयी है. पलमा के पास जमीन भी ले ली गयी है. पेड़ काट कर एलाइमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 8:19 AM

रांची: पिस्का मोड़ से पलमा तक (बेड़ो के पहले) फोर लेन का काम शुरू हो गया है. पलमा की अोर से काम लगाया गया है. फिलहाल चौड़ीकरण के लिए जगह ली जा रही है. लगभग हर जगह मापी कर ली गयी है. पलमा के पास जमीन भी ले ली गयी है. पेड़ काट कर एलाइमेंट किया जा रहा है.

लंबे इंतजार के बाद एनएचएआइ यहां फोर लेन का काम शुरू करा रहा है. पिस्का मोड़ से पलमा तक करीब 23.10 किमी तक फोर लेन किया जायेगा. करीब 163 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया जा रहा है.

जारी टेंडर के मुताबिक, इसका काम पूरा करने के लिए 18 माह का समय निर्धारित किया गया है. काम करानेवाली एजेंसी इसका चार साल तक मेंटेनेंस भी करेगी. करीब चार साल के इंतजार के बाद फोर लेन का काम शुरू हुआ है. कचहरी से रातू रोड-पिस्का मोड़ होते हुए बिजुपाड़ा व बिजुपाड़ा से कुड़ू तक सड़क को फोर लेन करने की भी योजना है. इन सड़कों पर भी काम शुरू करने की तैयारी हो गयी है. पूर्व में ही इसका टेंडर फाइनल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version