छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन बंटे, हंगामा

रांची: रांची विवि में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन ही आपस में बंट गये हैं. जेसीएम, आजसू, एनएसयूआइ के कई सदस्य 67 हजार विद्यार्थियों के नामांकन नहीं होने की स्थिति में दिसंबर में चुनाव नहीं कराने की बात कह रहे हैं, जबकि इन्हीं संगठन के कई सदस्य दिसंबर में ही चुनाव कराने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 8:30 AM
रांची: रांची विवि में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन ही आपस में बंट गये हैं. जेसीएम, आजसू, एनएसयूआइ के कई सदस्य 67 हजार विद्यार्थियों के नामांकन नहीं होने की स्थिति में दिसंबर में चुनाव नहीं कराने की बात कह रहे हैं, जबकि इन्हीं संगठन के कई सदस्य दिसंबर में ही चुनाव कराने के पक्ष में हैं. इनमें से ज्यादातर सदस्य अॉटोनोमस कॉलेज के हैं. शनिवार को चुनाव कराने व नहीं कराने के मुद्दे पर दिन भर छात्र संगठनों का विवि मुख्यालय में जमावड़ा लगा रहा. दिन भर नारेबाजी व प्रदर्शन होते रहे.
कई सदस्यों ने चुनाव 18 व 24 दिसंबर को ही कराने की मांग की : जेसीएम, एनएसयूआइ व आजसू के कई सदस्य चुनाव 18 व 24 दिसंबर को ही कराने की मांग करने लगे. काफी देर तक हंगामा होता रहा. आजसू के सदस्य कुलपति चैंबर के सामने ही पोस्टर और झंडा लेकर धरना पर बैठ गये.

बाद में कुलपति ने सभी संगठनों से वार्ता भी की. इस दौरान छात्र संगठन के सदस्यों ने कुलपति से कहा कि चुनाव स्थगित ही करना है, तो पहले दोषी व्यक्ति को बरखास्त भी करें. अन्यथा चुनाव नियत तिथि पर ही हो. इसे लेकर छात्र संगठन के सदस्य कुलपति पर काफी दवाब बनाने लगे. छात्रों के इस व्यवहार से कुलपति नाराज हो गये. वह क्रोधित भी हुए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें क्या करना है, नहीं करना है, उन्हें देखना है. कुलपति ने कहा कि वह मामले को समझ रहे हैं. अॉटोनोमस कॉलेजों की स्थिति ठीक है, बाकी कॉलेजों की समीक्षा कर रहे हैं. 11 दिसंबर को अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा. इस पर छात्र संगठनों के सदस्यों ने कहा कि इस स्थिति में क्या वे लोग 11 दिसंबर को नामांकन पत्र भरेंगे या नहीं. इस पर कुलपति ने सिर्फ इतना कहा कि वह समय के पूर्व ही विवि के निर्णय से अवगत करा देंगे.
जनवरी 2018 में चुनाव कराये जाने की संभावना
जानकारी के अनुसार विवि प्रशासन भी छात्र हित व क्रिसमस को देखते हुए 18 व 24 दिसंबर का चुनाव टालने पर लगभग अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है. चुनाव अब विवि के खुलने के बाद जनवरी 2018 में कराये जाने की संभावना है. इधर, जेसीएम के विवि अध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने कुलपति को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि उनके संगठन से तनुज खत्री का कोई लेना-देना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version