रांची यूनिवर्सिटी : छात्र संघ का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित
रांची :आरयू व अन्य कॉलेजों के छात्र संघ का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. विभिन्न छात्र संगठनों के बीच मतभेद के बाद यह फैसला लिया गया है.गौरतलब है कि मौजूदा छात्र नेता तनुज खत्री ने कल प्रभात खबर कॉम लाइव कार्यक्रम में बताया था कि लगभग 70 हजार छात्र का पंजीयन […]
रांची :आरयू व अन्य कॉलेजों के छात्र संघ का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. विभिन्न छात्र संगठनों के बीच मतभेद के बाद यह फैसला लिया गया है.गौरतलब है कि मौजूदा छात्र नेता तनुज खत्री ने कल प्रभात खबर कॉम लाइव कार्यक्रम में बताया था कि लगभग 70 हजार छात्र का पंजीयन नहीं हो पाया है और वह इस चुनाव से वंचित हो जायेंगे, इसलिए छात्र संघ का चुनाव स्थगित कर दिया जाये.
वहीं कई अन्य छात्र संगठनों ने चुनाव पूर्व निर्धारित तिथि पर कराने की मांग की है. इन छात्र संगठनों का कहना है किपार्ट वन और पार्ट टू की परीक्षा में हिस्सा ले चुके स्टूडेंट्स के चुनाव में हिस्सा लेने के लिए यूनिवर्सिटी वैकल्पिक व्यवस्था करे. कुछ छात्र संगठन चुनाव न होने देने और इसकी तिथि बढ़ाने में लगे हुए हैं. चुनाव में हिस्सा लेने से वंचित हो रहे छात्रों की भागीदारी की व्यवस्था कर विवि प्रशासन पूर्व निर्धारित 18 दिसंबर को ही चुनाव करवाए.