सिल्ली: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा में 152 करोड़ की लागत से लीक प्रूफ बोरा बनाने की समर्थ एड प्रोटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का कारखाना बन कर तैयार हो गया है. इसके ऑपरेशन के लिये सभी आवश्यक टेस्ट भी पूरे कर लिये गये हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को इसका विधिवत उदघाटन करेंगी.
ज्ञात हो कि इसी परिसर में करीब 700 करोड़ की लागत से लीक प्रूफ बोरा बनाने का एक कारखाना पहले से ही काम कर रहा है. कंपनी के मालिक विष्णु अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2007 में भारत में पहली बार लीक प्रूफ बोरा इसी कारखाने में शुरू किया गया था. अब देश में झालदा समेत चार जगहों पर इसका निर्माण कराया जाता है.

