राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में कई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं दो की मौत, चालक समेत कई घायल
मांडर/तमाड़: एनएच-75 पर मुड़मा के निकट रविवार को सड़क दुर्घटना में कलसु देवी (65) की मौत हो गयी. वह मुड़मा की ही रहनेवाली थी. घटना पूर्वाह्न करीब 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि कलसु देवी अकेले ही मुड़मा मंदिर के निकट दूध लेने जा रही थी. इसी क्रम में एक बाइक सवार […]
मांडर/तमाड़: एनएच-75 पर मुड़मा के निकट रविवार को सड़क दुर्घटना में कलसु देवी (65) की मौत हो गयी. वह मुड़मा की ही रहनेवाली थी. घटना पूर्वाह्न करीब 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि कलसु देवी अकेले ही मुड़मा मंदिर के निकट दूध लेने जा रही थी. इसी क्रम में एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दिया. घायल वृद्धा को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
उधर, तमाड़ थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह गांव के समीप एक बाइक सवार ने एक साइिकल सवार को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे साइकिल सवार रामचरण प्रमाणिक की मौत हो गयी. वह तमाड़ थाना क्षेत्र के कुरकुटा निवासी था. इस घटना में दोनों बाइक सवार भी जख्मी हो गये. पुलिस ने दोनों घायलों को तमाड़ अस्पताल में भर्ती कराया.