भगवद गीता सनातन धर्म का संविधान है : सीपी सिंह
रांची : चिन्मय मिशन आश्रम द्वारा आयोजित इंटर स्कूल गीता प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को हुआ इसमें विभिन्न स्कूलों के करीब 136 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में अंतिम रूप से 36 विद्यार्थी सफल हुए. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवद्गीता सनातन […]
रांची : चिन्मय मिशन आश्रम द्वारा आयोजित इंटर स्कूल गीता प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को हुआ इसमें विभिन्न स्कूलों के करीब 136 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में अंतिम रूप से 36 विद्यार्थी सफल हुए. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवद्गीता सनातन धर्म का संविधान है. गीता प्रत्येक व्यक्ति को अहंकार का त्याग कर अपना कर्म करने की सीख देता है.
वहीं चिन्मय मिशन के अध्यक्ष वीके गड्यान ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष गीता पाठ प्रतियोगिता में 36 स्कूलों के करीब 20,000 बच्चों ने भाग लिया. गीता पाठ का मुख्य उद्देश्य बच्चों में संस्कार का बीजारोपण करना है. समाज में कटुता व्याप्त है, जिसका निराकरण सिर्फ शास्त्र के माध्यम से ही किया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन एसपी वर्मा ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ नीलिमा पाठक शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि भगवद्गीता मन व क्षमता को जानने का शास्त्र है. जीवन प्रबंधन का यह सर्वोत्तम ग्रंथ है.