सुधारने के बाद दोबारा थमाया ” 4.20 लाख का बिजली बिल

रांची: बिजली विभाग की अोर से धुर्वा डीटी 490 निवासी विधि चंद्र सिंह को चार लाख 20 हजार 308 रुपये का बिल थमाया गया है. ऐसा दूसरी बार हुआ है. श्री सिंह इससे परेशान हैं. विधि चंद्र सिंह की पुत्री सविता सिंह ने कहा कि हमलोगों ने फरवरी तक बिजली बिल का अप टू डेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 8:12 AM

रांची: बिजली विभाग की अोर से धुर्वा डीटी 490 निवासी विधि चंद्र सिंह को चार लाख 20 हजार 308 रुपये का बिल थमाया गया है. ऐसा दूसरी बार हुआ है. श्री सिंह इससे परेशान हैं.


विधि चंद्र सिंह की पुत्री सविता सिंह ने कहा कि हमलोगों ने फरवरी तक बिजली बिल का अप टू डेट भुगतान किया है. मार्च-अप्रैल में बिल नहीं आया था. मई में चार लाख 29 हजार 133 रुपये का बिल दिया गया. इसके बाद हम सुधार के लिए चक्कर लगाते रहे. काफी मशक्कत के बाद बिल में सुधार हुआ अौर 2450 रुपये का बिल दिया गया.

इस बिल का हमने भुगतान कर दिया. उस समय हमें बताया गया कि अब आपका बिल सुधार करके आयेगा, लेकिन पुन: दिसंबर में चार लाख 20 हजार 308 रुपये का बिल दे दिया गया. उन्होंने विभाग के वरीय अधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए इसमें सुधार की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version