26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand : भारतीय जनता पार्टी का मिशन ‘30 करोड़’, मंत्री, सांसद, विधायक को मिला टार्गेट

Advertisement

रांची : भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाईकानया लक्ष्य ‘मिशन 30’ करोड़ तय किया गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने की जिम्मेवारी राज्य के मंत्रियों, भाजपा के सांसदों और विधायकों को सौंपी गयी है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए फरवरी, 2018 तक की डेडलाईन दी गयी है. प्रदेश भाजपा की प्रांतीय बैठक […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

रांची : भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाईकानया लक्ष्य ‘मिशन 30’ करोड़ तय किया गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने की जिम्मेवारी राज्य के मंत्रियों, भाजपा के सांसदों और विधायकों को सौंपी गयी है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए फरवरी, 2018 तक की डेडलाईन दी गयी है. प्रदेश भाजपा की प्रांतीय बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें :Breaking : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरायकेला में की बड़ी घोषणा, थर्ड जेंडर को मिलेगा राशन कार्ड, व आधार

दरअसल, पार्टी ने फरवरी, 2018 तक पार्टी फंड में 30 करोड़ रुपये आजीवन सहयोग राशि जमा करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए मंत्री, सांसदों और विधायकों को टार्गेट दिया गया है. कहा गया है कि मंत्री और सांसद पार्टी फंड में 7-7 लाख रुपये जमा करायेंगे. मंत्री और सांसद अपनी जेब से 2-2 लाख रुपये देंगे, जबकि बाकी 5 लाख रुपये वह चंदा से जुटायेंगे.

विधायकों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये जमा कराने को कहा गया है. इसमें 50 हजार रुपये वे खुद देंगे और एक लाख रुपये चंदा से जुटायेंगे. पार्टी ने सांसदों, विधायकों, मंत्रियों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, मेयर, डिप्टी मेयर, 20 सूत्री उपाध्यक्ष के साथ मंडल इकाई को भी राशि जमा कराने का लक्ष्य दिया है. प्रत्येक मंडल इकाई को 50-50 हजार रुपये आजीवन सहयोग निधि में राशि जमा करने का लक्ष्य दिया गया है. राज्य में पार्टी की 512 मंडल इकाईयां हैं. एक कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम दो हजार रुपये की राशि तय की गयी है.

इसे भी पढ़ें :आईआरबी परीक्षा : हाईटेक बनियान की मदद से हो रही थी नकल, बिहार से आया नकल कराने वाला गिरोह, सरगना समेत 19 हिरासत में

रविवार को रिम्स सभागार में हुई पार्टी की प्रांतीय बैठक में आजीवन सहयोग निधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. बैठक को मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने संबोधित किया. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने की.

प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा देश की एकमात्र पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं के धन संग्रह से कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. धन संग्रह में पार्टी ने पूरी पारदर्शिता रखी है. राशि सिर्फ ड्राफ्ट व चेक से ली जायेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने सबसे पहले धन संग्रह की प्रक्रिया कार्यकर्ताआें से शुरू की है. इसके बाद जनता से सहयोग लिया जायेगा. आर्थिक रूप से अक्षम कार्यकर्ताओं को सक्षम कार्यकर्ता सहयोग करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Exclusive : गुमला में 25 फीट गहरे कुएं में गिरा हाथी, 8 हाथियों ने बसुआ के पहाड़ पर डेरा डाला, देखें PICS

श्री प्रकाश ने कहा कि पार्टी की ओर से जिलाध्यक्षों को आजीवन सहयोग निधि की रसीद सौंप दी गयी है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने सभी 26 संगठनात्मक जिलों में कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है. 11 जिलों में भूमि पूजन भी हो चुकेहैं. इसलिए आजीवन सहयोग निधि का लक्ष्य बढ़ाया गया है. इसी फंड से पार्टी कार्यालय का संचालन भी होगा.

पार्टी में किसे कितना मिला टार्गेट
पद खुदजमाकरायेंगे संग्रह करके देंगे
मंत्री 2,00,000 रुपये 5,00,000 रुपये
सांसद 2,00,000 रुपये 5,00,000 रुपये
विधायक 50,000 रुपये 1,00,000 रुपये
मेयर 50,000 रुपये 5,00,000 रुपये
डिप्टी मेयर 25,000 रुपये 2,00,000 रुपये
जिलाध्यक्ष 10,000 रुपये 50,000 रुपये
प्रदेश पदाधिकारी 10,000 रुपये 1,00,000 रुपये
20 सूत्री उपाध्यक्ष 10,000 रुपये 1,00,000 रुपये
512 मंडल इकाई 50,000 रुपये 50,000 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें