profilePicture

अडाणी को आज सीएम सौंपेंगे भूमि के दस्तावेज

रांची : गोड्डा में प्रस्तावित 1600 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए अडाणी ग्रुप को मुख्यमंत्री रघुवर दास पहले चरण में जमीन हस्तांतरण से संबंधित दस्तावेज सौंपेंगे. 12 दिसंबर को अडाणी ग्रुप के चेयरमैन राजेश अडाणी को यह दस्तावेज सौंपा जायेगा. गौरतलब है कि पहले चरण में अडाणी ग्रुप को 174.84 एकड़ भूमि हस्तांतरण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 8:29 AM
रांची : गोड्डा में प्रस्तावित 1600 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए अडाणी ग्रुप को मुख्यमंत्री रघुवर दास पहले चरण में जमीन हस्तांतरण से संबंधित दस्तावेज सौंपेंगे. 12 दिसंबर को अडाणी ग्रुप के चेयरमैन राजेश अडाणी को यह दस्तावेज सौंपा जायेगा. गौरतलब है कि पहले चरण में अडाणी ग्रुप को 174.84 एकड़ भूमि हस्तांतरण का दस्तावेज सौंपा जायेगा.
पीएम मोदी और शेख हसीना करेंगे शिलान्यास
अडाणी ग्रुप के पावर प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना संयुक्त रूप से करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री से शिलान्यास के लिए समय देने का आग्रह किया है. बताया गया कि गुजरात चुनाव समाप्त होने के बाद किसी भी दिन पीएम द्वारा समय दिया जा सकता है. गौरतलब है कि भारत सरकार और बांग्लादेश सरकार के बीच हुए करार के तहत यह प्लांट लगाया जा रहा है. इसके लिए बांग्लादेश सीमा तक डेडिकेटेड ट्रांसमिशन नेटवर्क भी बिछाया जायेगा. झारखंड सरकार के साथ हुए कमिटमेंट के तहत 25 फीसदी यानी 400 मेगावाट बिजली झारखंड को दी जायेगी.
917 एकड़ भूमि में किया जायेगा प्लांट का निर्माण
प्लांट लगाने के लिए अडाणी ग्रुप को पूर्व में 2100 एकड़ जमीन की जरूरत थी, पर देश भर में सबसे ऊंची दर पर जमीन गोड्डा में ली जा रही है. इसके चलते कंपनी ने अपनी जरूरत घटायी है. अब केवल 917 एकड़ ही कंपनी लेगी. चूंकि गोड्डा पावर प्लांट के लिए अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए कम जगह की जरूरत होगी.

Next Article

Exit mobile version