वर्तमान महासचिव गुरुदास दासगुप्ता का स्थान लेंगी कौर अमरजीत कौर, एटक की नयी महासचिव

रांची : ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की नयी महासचिव अमरजीत कौर बनायी गयीं. श्रीमती कौर वर्तमान महासचिव गुरुदास दासगुप्ता का स्थान लेंगी. 16 साल तक महासचिव रहने के बाद श्री दासगुप्ता पद छोड़ रहे हैं. एटक राष्ट्रीय परिषद की बैठक में श्रीमती कौर के नाम पर मुहर लगी. सोमवार को सीएमपीडीअाइ स्थित कोयला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 8:29 AM

रांची : ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की नयी महासचिव अमरजीत कौर बनायी गयीं. श्रीमती कौर वर्तमान महासचिव गुरुदास दासगुप्ता का स्थान लेंगी. 16 साल तक महासचिव रहने के बाद श्री दासगुप्ता पद छोड़ रहे हैं. एटक राष्ट्रीय परिषद की बैठक में श्रीमती कौर के नाम पर मुहर लगी. सोमवार को सीएमपीडीअाइ स्थित कोयला मजदूर यूनियन के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री दासगुप्ता ने अमरजीत कौर को एटक महासचिव बनाये जाने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि वह पहली महिला होंगी, जो एटक की महासचिव होंगी. इनके नेतृत्व में मजदूरों, युवाओं, किसानों व स्कीम वर्कर की समस्याओं को लेकर संघर्ष होगा. वर्तमान सरकार देश को पूंजीपतियों के हाथों में बेचने में लगी है. किसानों को उनके उत्पाद के दाम नहीं मिल रहे हैं. शिक्षा महंगी हो गयी है. उद्योगों में ताले लग रह रहे हैं. मजदूरों की छंटनी हो रही है. एटक इसके खिलाफ देश के लोगों में जागरूकता पैदा करने की कोशिश करेगी.

नव घोषित महासचिव श्रीमती कौर ने कहा कि वर्तमान सरकार में गरीब, मध्यम और अपर मिडिल क्लास के लोग ज्यादा परेशान हैं. परेशानी और बढ़ाने का प्रयास भी हो रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि अप्रत्यक्ष कर बढ़ाया जायेगा. इसका सीधा असर मध्यम और गरीब परिवार पर पड़ेगा. अमीर घरानों को लाभ मिलेगा. सरकार अनुसंधान संस्थानों का बजट घटा रही है. सार्वजनिक उपक्रमों को भंग करने की कोशिश हो रही है. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में निजी निवेश कराया जा रहा है. नोटबंदी के बाद 2.40 लाख उद्योगों के शटर गिर गये. इस मौके पर एटक के अध्यक्ष रमेंद्र कुमार व अशोक यादव भी मौजूद थे.
जनवरी में सत्याग्रह व जेल भरो कार्यक्रम
श्रीमती कौर ने बताया कि इन्हीं मुद्दों को लेकर सत्याग्रह व जेल भरो कार्यक्रम होगा. श्रम कानून में संशोधन, मालिक पक्षीय फैसला, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पेंशन व सामाजिक सुविधा सहित अन्य मुद्दों को लेकर जनवरी माह में सत्याग्रह होगा. इसमें सभी यूनियनों का सहयोग लिया जायेगा. 17 जनवरी को स्कीम वर्करों के आंदोलन को समर्थन दिया जायेगा.
पीके गांगुली केंद्र में देखेंगे काम
इस मौके पर श्रीमती कौर ने कहा कि झारखंड के एटक महासचिव पीके गांगुली को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. श्री गांगुली एटक मुख्यालय में भी समय देंगे. इनके अतिरिक्त सुकुमार डंबोले को भी यह जिम्मेदारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version