रांची : कोयला घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के दोषी पाये जाने पर झारखंडऔरबिहार के नेताओं ने कहा है कि जो गलती करेगा, उसे उसकी सजा जरूर मिलेगी. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि यह सभी राजनेताओं के लिए सबक है. उन्होंने कहा कि इसके बाद अब कोई भी नेता किसी बड़े फैसले से पहले कई बार सोचेगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा, एके बसु, कोयला सचिव एचसी गुप्ता कोयला घोटाला में भ्रष्टाचार के दोषी करार, सजा का एलान कल
झारखंड के नगर विकास मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि गलती करने वालों के साथ ऐसा ही होगा. कांग्रेस ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने भी कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. सभी को न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : कोयला घोटला मामले की सुनवाई से जुड़ी अहम तारीखें
प्रतिक्रिया देते हुए हेमंत सोरेन ने इशारों-इशारों में भारतीय जनता पार्टी को कोर्ट के फैसले पर जश्न न मनाने की सलाह भी दे दी. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अपना फैसला दिया है. इसमें ऐसी कोई बात नहीं है कि मिठाई बांटी जाये. उधर, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के नेता अजय आलोक ने कहा कि गलत काम करेंगे, तो सजा तो मिलेगी ही.