मौसम की खबर: जानें कैसा रहेगा बिहार और झारखंड का मौसम, देखें प्रमुख शहरों का तापमान

पटना/रांची: बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क हो गया है. गुरुवार को राज्य भर में तल्ख धूप के साथ तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना नजर आ रही है. बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि हवा में नमी की मात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 7:44 AM

पटना/रांची: बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क हो गया है. गुरुवार को राज्य भर में तल्ख धूप के साथ तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना नजर आ रही है. बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि हवा में नमी की मात्रा सुबह में 75 प्रतिशत रहने के बाद भी ठंड में खासा वृद्धि देखने को नहीं मिली.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को पटना सहित पूरे बिहार में तापमान बढ़ने की संभावना है. पटना का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार 15 दिसंबर तक शुष्क मौसम के कारण ठंड में वृद्धि की संभावना कम है जबकि 16 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, 17 दिसंबर को 11 डिग्री और 18 दिसंबर को 10 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावनाव्यक्त की गयी है.

बात यदि झारखंड की करें तो यहां बंगाल की खाड़ी में पिछले दिनों बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब भी देखा जा रहा है जिससे वातावरण में नमी बनी हुई है, इसलिए न्यूनतम तापमान नहीं गिर रहा है. मौसम विज्ञान विभाग का मानना है कि 14-15 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ेगी. आसमान साफ रहेगा. इससे रात में तापमान गिर सकता है. बुधवार को भी सूबे के तापमान में गिरावट नजर नहीं आयी और धूप खिली रही जिसने लोगों को थोड़ी गर्मी का अहसास कराया. गुरुवार को राजधानी रांची में सूरज अपना प्रकाश बिखेर रहा है और लोग खुले मैदान में मॉर्निंग वॉक करते नजर आ रहे हैं. आज भी सूबे में ठंड का असर ज्यादा नहीं दिखने की संभावना है.

एक नजर प्रमुख शहरों के तापमान पर

शहर अधिकतमतापमान (डिग्री सेल्सियस ) न्यूनतम तापमान(डिग्री सेल्सियस )
Ranchi 27 14
Patna 29 16
Bhagalpur 29 15
Muzaffarpur 29 14
Gaya 29 15
Jamshedpur 30 16
Deoghar 28 16
Deoghar 29 16
Bokaro 30 16

Next Article

Exit mobile version