बीपीओ प्रोत्साहन योजना में रांची और देवघर भी शामिल किये गये

देवघर: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय डिजिटल समावेश के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ, सबका विकास की कल्पना को हकीकत में बदलने के लिए कार्य कर रहा है. इसके तहत देश के कई छोटे शहरों को बीपीओ प्रोत्साहन योजना में शामिल किया जा रहा है. इन छोटे शहरों में झारखंड के दो जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 7:44 AM
देवघर: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय डिजिटल समावेश के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ, सबका विकास की कल्पना को हकीकत में बदलने के लिए कार्य कर रहा है. इसके तहत देश के कई छोटे शहरों को बीपीओ प्रोत्साहन योजना में शामिल किया जा रहा है. इन छोटे शहरों में झारखंड के दो जिले रांची और देवघर भी शामिल हैं. इसका उद्देश्य इन इलाकों में रहनेवाले युवाओं के लिए अवसर पैदा करना है, ताकि उन्हें पलायन न करना पड़े.
इस योजना में व्यावहारिकता अंतर निधियन (वायबलिटी गैप फंडिंग) के रूप में प्रति सीट एक लाख तक का विशेष प्रोत्साहन दिया जायेगा. इन योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता का वितरण सीधे तौर पर रोजगार सृजन से जुड़ा हुआ है. इन योजनाओं में महिलाओं और दिव्यांगों को रोजगार देने, शहरों में संचालन, लक्ष्य से अधिक रोजगार सृजित करने और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन दिया जायेगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पहले कार्यकाल में ही देवघर में बीपीओ खोलने की बात कही थी.
यहां खुलेंगे बीपीओ : रांची, देवघर, चित्तूर, मथुरा, बेतालपुर (देवरिया), फर्रुखाबाद, जहानाबाद, गया, दलसिंहसराय, पठानकोट, अमृतसर, ग्वालियर, रायसेन, शृंगेरी, उडुपी, हुबली, बालासोर, कटक, पुरी, वेल्लोर, तिरुपुर जैसे स्थानों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं, जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version