झारखंड : 24 घंटे खुला रहेगा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, 25 मार्च से लागू होगी नयी व्यवस्था
25 मार्च से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा. इससे विमान यात्रियों को देर रात फ्लाइट मिलेगी. साथ ही यात्री विमान सेवा में फेयर भी कम होगा. यह जानकारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक किशन लाल शर्मा ने गुरुवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. […]

25 मार्च से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा. इससे विमान यात्रियों को देर रात फ्लाइट मिलेगी. साथ ही यात्री विमान सेवा में फेयर भी कम होगा. यह जानकारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक किशन लाल शर्मा ने गुरुवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी.
रांची : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक किशन लाल शर्मा ने कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन कृतसंकल्प है. फिलहाल बिरसामुंडा एयरपोर्ट से 26 फ्लाइटें प्रतिदिन विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरती हैं. अभी एयरपोर्ट रात में 10:00 बजे तक संचालित होता है.
नयी व्यवस्था लागू होने से यात्रियों को काफी लाभ होगा.
श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना जल्द शुरू होगी. डेक्कन एयरवेज ने इसके लिए प्रस्ताव दिया है. पहले चरण में कोलकाता-जमशेदपुर-कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू की जायेगी.
विमान सेवा वर्णपुर, राउरकेला, कुंज विहार, दुर्गापुर, बागडोगरा जैसे जगहों को भी जोड़ेगी. विमान 20 सीटों वाला होगा. इसमें एक यात्री का किराया 2500 निर्धारित किया गया है. श्री शर्मा ने कहा कि अगर यात्रियों की संख्या में कमी रही, तो इसकी भरपाई केंद्र सरकार करेगी.
जल्द होगा एयर ट्रैफिक बिल्डिंग का उदघाटन
श्री शर्मा ने कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा के लिए बनाया गया है. अगर कोई एयरलाइंस इसके लिए प्रस्ताव देती है, तो यहां से विमान सेवा शुरू किया जायेगा.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में बन रहे एयर ट्रैफिक बिल्डिंग कब तक बनेगा के सवाल पर कहा कि निर्माण कार्य अंतिम चरण में जल्द ही उदघाटन होगा. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की पार्किंग व्यवस्था पर कहा कि जगह के लिए सेना से बातचीत चल रही है जल्द ही इस पर निर्णय लिया जायेगा. इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम व एयरपोर्ट के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
ओला कैब लेता है मनमाना पैसा
किशन लाल शर्मा ने कहा कि उन्हें कई लोगों ने मैसेज व ट्वीट पर जानकारी दी है कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से ओला कैब द्वारा पार्किंग के एवज में अवैध वसूली की जाती है. जबकि ओला कैब पार्किंग के नाम पर शुल्क नहीं देता है.
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में पांच मिनट तक वाहन पार्किंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. वहीं, ओला कैब के ड्राइवर द्वारा कभी-कभी एक बार शुल्क देकर दिनभर यात्रियों से पार्किंग चार्ज लिया जाता है.
जब यात्री कहते हैं कि पार्किंग शुल्क वह देंगे, तो विवाद किया जाता है. उन्होंने इस संबंध में ओला कैब के अधिकारी से बातचीत की है और व्यवस्था सुधारने को कहा है. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर ओला कैब के सिटी मैनेजर अनुज कुमार ने कहा कि जो बिल दिया था, वह ओला के मुख्यालय से बनाया गया है. वह इस पर जल्द कार्रवाई करेंगे.
अजय शाहदेव ने रखी मांग
पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक किशन लाल शर्मा के समक्ष हुंडू, हेथू व पोखरटोली के रैयतों की समस्या रखी.
उन्होंने मांग की है कि इन गांवों में सीएसआर कार्यक्रम के तहत डीप बोरिंग कर पानी की व्यवस्था की जाये. इस पर श्री शर्मा ने कहा कि प्रस्ताव बना कर दें. वह अवश्य इस पर कार्रवाई करेंगे. वहीं, श्री शाहदेव में एयरपोर्ट के आसपास गांवों की महिला-पुरुष को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देकर एयरपोर्ट में नौकरी देने की मांग भी की.