घर बनाने के नाम पर डीएचएफएल से 26 लाख की धोखाधड़ी

रांची: दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) से घर बनाने के नाम पर लोन लेकर 26,30,478 रुपये की धोखाधड़ी की गयी. मामले में गुरुवार को डीएचएफएल के एरिया मैनेजर अरुण कुमार की शिकायत पर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में धोखाधड़ी का आरोप सुजीत कुमार प्रजापति और उनकी पत्नी डहरी देवी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2017 8:07 AM
रांची: दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) से घर बनाने के नाम पर लोन लेकर 26,30,478 रुपये की धोखाधड़ी की गयी. मामले में गुरुवार को डीएचएफएल के एरिया मैनेजर अरुण कुमार की शिकायत पर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में धोखाधड़ी का आरोप सुजीत कुमार प्रजापति और उनकी पत्नी डहरी देवी पर है.
सुजीत कुमार व उनकी पत्नी डहरी देवी ने रामगढ़ में महेंद्र सिंह जौली से खरीदी गयी एक जमीन पर घर बनाने के लिए लोन के लिए डीएचएफएल के पास आवेदन दिया था. आवेदन के साथ जमीन के कागजात, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और आधार कार्ड के पेपर जमा किये गये थे. सभी कागजात और कार्यस्थल की जांच स्टूट कॉरपोरेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से करायी गयी थी.
जांच के दौरान सभी पेपर सही पाये गये थे. वकील ने भी इसे सही पाया़ सभी दस्तावेज के सही पाये जाने पर सुजीत कुमार प्रजापति और डहरी देवी के साथ लोन का एकरारनामा छह अक्तूबर, 2017 को हुआ. नौ अक्तूबर को उन्हें लोन की रकम दे दी गयी. नवंबर माह में डीएचएफएल कंपनी को पता चला कि सुजीत कुमार प्रजापति और डहरी देवी ने उक्त जमीन के पेपर के बदले कई बैंकों से लोन ले रखा है. साथ ही कुछ बैंकों से लोन लेने के लिए संपर्क भी किया है. सुजीत कुमार और डहरी देवी अपने पते पर भी नहीं रहते हैं.
जांच के दौरान कंपनी को यह भी पता चला कि सुजीत कुमार ने जहां काम करने का दावा किया था, वहां कोई दूसरा सुजीत कुमार प्रजापति काम करता है. बाद में कंपनी ने जमीन के पेपर की जांच जब दूसरे वकील शेखर पुरवार से करायी, तब वकील ने कंपनी को बताया कि जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज फर्जी हैं.

Next Article

Exit mobile version