रांची : रांची नगर निगम अपनी तरफ से राजधानी को स्वच्छ बनाने हर संभव कोशिश कर रहा है. इसके लिए सफाई और जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं. दुकानदारों को डस्टबिन बांटा जा रहा है. इसके बावजूद कई लोग स्वच्छता के मानकों का पालन नहीं करते हैं. ऐसे लोगों से नगर निगम ने जुर्माना भी वसूला है. बीते एक साल से की जा रही इस कार्रवाई के तहत नगर निगम को अब तक जुर्माने के रूप में 59200 रुपये प्राप्त हुए हैं.
‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत शहर की प्रमुख सड़कों पर 80 मॉड्यूलर टॉयलेट बनवाये हैं. इसके अलावा 30 हजार लाभुकों को व्यक्तिगत शौचालय बनवाने के लिए राशि भी दी है.
यह पूरी कवायद राजधानी को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने के लिए की जा रही है. इसके बावजूद शहर में बड़ी संख्या में लोग खुले में शौच करते हुए पकड़े जा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ चलाये गये अभियान में नगर निगम को 17800 रुपये मिले हैं. वहीं, खुले में लघुशंका करनेवालों से 7900 रुपये जुर्माना वसूला गया है. गौरतलब है कि खुले में लघुशंका व शौच करनेवालों से नगर निगम 100 रुपये जुर्माना वसूलता है.
अपील के बावजूद डस्टबिन नहीं रखते दुकानदार : नगर निगम ने राजधानी के सभी दुकानदारों से अपील की गयी है कि वे अपनी दुकान के सामने दो डस्टबिन रखें. हालांकि, कई दुकानदार इस आदेश का पालन नहीं करते हैं. नगर निगम द्वारा पिछले एक माह में अभियान चलाकर ऐसे दुकानदारों से 33500 रुपये जुर्माना वसूला गया है. गौरतलब है कि दुकान के सामने डस्टबिन नहीं मिलने पर संबंधित दुकानदार से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाता है.