अनगड़ा : निर्माणाधीन टाटीसिलवे-बरकाकाना रेलवे लाइन के किनारे लगाये गये हजारों पौधे देखरेख के अभाव में मर गये. बताया गया कि वन विभाग के वनरोपण प्रक्षेत्र रांची द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बरसात से पूर्व उक्त रेलवे लाइन के किनारे 11 किमी क्षेत्र में 22 हजार पौधे लगाने का काम प्रारंभ किया गया था, लेकिन करीब 10 हजार पौधे लगाकर काम को समाप्त कर दिया गया. जगह-जगह बांस के खूंटे के सहारे कंटीले तार का घेरा लगाकर पौधों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया गया था. लेकिन देखभाल नहीं होने के कारण जगह-जगह तार गिर गये और पौधों को जानवर चर गये. जो बचे वह पानी के अभाव में सूख गये हैं.
आजसू प्रखंड अध्यक्ष जगन्नाथ महतो ने बताया कि पौधों के मरने की सूचना कई बार वन विभाग को दी गयी, लेकिन कोई देखने तक नहीं आया. यहां पांच साल पौधों की देखभाल के लिए वाचर (देखभाल करनेवाला) की नियुक्ति करनी थी, लेकिन इस मद की राशि को भी बचाने का प्रयास किया गया. फलस्वरूप पौधे मर गये. इधर जानकारों ने बताया कि पौधरोपण रेलवे लाइन से 10 मीटर की दूरी पर करनी थी ताकि भविष्य में रेलवे लाइन के दोहरीकरण के दौरान भी पेड़ सुरक्षित रहे. लेकिन कई जगहों पर पौधे पांच मीटर की दूरी पर ही लगाये गये थे.