मारुति सुजुकी ने लांच की सेलेरियो एक्स
रांची : मारुति सुजुकी ने अपनी नयी कार सेलेरियाे एक्स को लांच किया. शुक्रवार को सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के रीजनल मैनेजर (झारखंड व बिहार) विशाल बक्शी व एसबीआइ, डोरंडा शाखा के एजीएम कुमार बिनय सिंह ने संयुक्त रूप से इसे लांच किया. श्री बक्शी ने कहा कि […]
रांची : मारुति सुजुकी ने अपनी नयी कार सेलेरियाे एक्स को लांच किया. शुक्रवार को सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के रीजनल मैनेजर (झारखंड व बिहार) विशाल बक्शी व एसबीआइ, डोरंडा शाखा के एजीएम कुमार बिनय सिंह ने संयुक्त रूप से इसे लांच किया. श्री बक्शी ने कहा कि कंपनी ने इसे पेट्रोल वर्जन में लांच किया है. एक्स शोरूम कीमत 4.68 लाख रुपये से 5.53 लाख रुपये है. मैनुअल व ऑटोमेटिक दोनों में यह कार उपलब्ध है. मौके पर प्रेमसंस मोटर के सीजीएम राजीव सिन्हा, सुधा मोटर्स के प्रोपराइटर अभिषेक सिंह व अन्य उपस्थित थे.