रांची : झारखंड विधानसभा सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. विपक्ष ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर सदन की कार्यवाही के दौरान अपशब्द कहने का आरोप लगाया जिसका वीडियो वायरल हो चला है. इस वीडियो को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भी अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया है और कमेंट में रघुवर दास की आलोचना की है. खबर के नीचे हम वायरल वीडियो को आपके समक्ष रख रहे हैं…
दरअसल, शुक्रवार को पहली पाली में सदन की कार्यवाही के दौरान स्थानीय नीति और मोमेंटम झारखंड पर विपक्ष ने सवाल उठाये थे. इसे लेकर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे. विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री जवाब देने उठे. विपक्ष का कहना है कि इसी दौरान मुख्यमंत्री ने अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया. अपने जवाब में मुख्यमंत्री ने विपक्ष को निशाना बनाते हुए कहा, …..मिर्चा लग रहा है. इस दौरान विपक्ष के कई सदस्य वेल में मौजूद थे. बाद में पहली पाली की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
नेता प्रतिपक्ष ने उठाया मामला
दूसरी पाली में कार्यवाही शुरू होते ही पूरा विपक्ष हंगामा करने लगा. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जो अपशब्द इस्तेमाल किये हैं, वह गलत है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के कृत से सदन की भावना आहत हुई है. हालांकि सत्ता पक्ष की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर झामुमो के सभी विधायकों (साइमन मरांडी को छोड़) ने वॉकआउट कर दिया. जाते-जाते हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री से माफी की उम्मीद भी नहीं है. सदन के बाहर निकलते ही विधानसभा परिसर में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो नेताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका.
मैंने कोई अमर्यादित बात नहीं कही : सीएम
सदन में कार्यवाही समाप्त होने के बाद विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : मैंने सदन में कोई अमर्यादित बात नहीं कही. सदन के अंदर प्रतिपक्ष के नेता की भूमिका गैर जिम्मेदाराना थी. व्यक्तिगत स्तर पर मेरे चरित्र के हनन का प्रयास किया गया, तो व्यक्तिगत और सरकारी स्तर पर कार्रवाई होगी. मीडिया का काम भी केवल सवाल-जवाब करना नहीं, बल्कि सच का सामना करना है.
देखें वीडियो
Advertisement
सदन में बोले सीएम रघुवर दास, ….मिर्चा लग रहा है, देखें आखिर क्या है वीडियो में जो मच गया हंगामा
रांची : झारखंड विधानसभा सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. विपक्ष ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर सदन की कार्यवाही के दौरान अपशब्द कहने का आरोप लगाया जिसका वीडियो वायरल हो चला है. इस वीडियो को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भी अपने फेसबुक वॉल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement