रांची. झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने कहा है कि संस्कारपूर्ण उच्च शिक्षा से ही अच्छे समाज का निर्माण होगा. शिक्षा से ही मुस्लिम समुदाय की दिक्कतें कम हो सकती हैं. अच्छी और गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए विदेश जाने की नौबत भी आये, तो इस पर अमल करना चाहिए. श्री खान रविवार को सीआइपी ग्राउंड में हुदाईबीया इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक खेलकूद समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बच्चों के आकर्षक परेड की सलामी भी ली. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए खेलकूद जरूरी है.
हर उम्र के लोगों को खेलकूद की गतिविधियों में शामिल होना चाहिए. बुजुर्गों को पैदल भी चलने की आदत डालनी चाहिए. मौके पर रांची विवि के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार, फारुखी तंजीम के संतोष पाठक, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सोना खान, हासिम अंसारी, खान विभाग के कोल्हान क्षेत्र के अधिकारी कमलेश्वरी दास, नसीर अफसर, शफीक आलम, मुख्तार खान, भजन सिंह, संस्थान के निदेशक (प्रशासन) सैयद अब्दुल साजिद, निदेशक (शैक्षणिक) मो साजिद तथा स्कूल की प्राचार्य जेबा मौजूद थीं.