Advertisement
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
रांची : शहीद बिरसा सेवा समिति हेहल व हेहल सरना समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दूर-दराज से प्रतिभागी पहुंचे. यह प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं यहां आयोजित दौड़ व अन्य प्रतियोगिता में भी भाग लेने के लिए […]
रांची : शहीद बिरसा सेवा समिति हेहल व हेहल सरना समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दूर-दराज से प्रतिभागी पहुंचे.
यह प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं यहां आयोजित दौड़ व अन्य प्रतियोगिता में भी भाग लेने के लिए कई जगहों से बच्चे, युवक-युवती, महिला व पुरुष पहुंचे. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मेयर आशा लकड़ा ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से लोगों में खेल भावना का विकास होता है, जो उन्हें आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होता है.
मौके पर डॉ प्रकाश चंद्र उरांव, जुरेश्वर उरांव, अजीत भगत, कैलाश सिंह देव, धर्मशाह तिर्की, पंचम कुमार भगत, सरन उरांव, सुकरा तिर्की, लालू उरांव, सुधीर तिर्की, धरमू उरांव, चिलगू उरांव, रंजीत तिर्की, सुशील उरांव, चंपा कच्छप, यदुवीर भगत, घने उरांव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement