19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति निर्धारण आयोग में सिर्फ झारखंडी हो : सदान मोर्चा

रांची : सदान मोर्चा सिमडेगा जिला द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को होटल अर्पणा में किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड सदान बाहुल्य राज्य है. सदान यहीं के मूल निवासी हैं. हमारी भाषा रहन-सहन आदि सभी जनजाति समाज के जैसी […]

रांची : सदान मोर्चा सिमडेगा जिला द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को होटल अर्पणा में किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड सदान बाहुल्य राज्य है. सदान यहीं के मूल निवासी हैं. हमारी भाषा रहन-सहन आदि सभी जनजाति समाज के जैसी ही है, लेकिन फिर भी हम उपेक्षित है
.
श्री प्रसाद ने कहा कि बहुसंख्यक सदानों की उपेक्षा कर राज्य की विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. लेकिन हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है कि 112 प्रखंडों में हम सदान मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष, विधायक, सांसद नहीं बन सकते हैं. इसके बावजूद भी सामान्य विधानसभा और लोकसभा की सीटों में बाहर के लोगों को प्रत्याशी बनाया जाता रहा है. इतना ही नहीं राज्यसभा में भी बाहर के लोगों को प्रत्याशी बनाया जाता रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में नीति निर्धारण आयोग से लेकर शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष सचिव सदस्य तक बाहरी लोगों को ही बनाया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि अब हम पहले अपनी माटी उसके बाद पार्टी की नीति अपनानी होगी. मोर्चा के केंद्रीय मंत्री महेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार और राजनीतिक दल सदानों के संयम की परीक्षा न ले. बैठक में मीडिया प्रभारी विशाल सिंह, केंद्रीय प्रवक्ता डॉ सुदेश कुमार, शीतल प्रसाद, बासुदेव प्रसाद, मयंक सिंह, विवेकानंद राय आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें