वकील व वादी में मारपीट, केस दर्ज
रांची़ सिविल कोर्ट में शुक्रवार को यौन शोषण की पीड़िता व बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुजय दयाल के बीच विवाद व मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में रविवार को दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ प्राथमिकी में सुजय दयाल का कहना है कि वह अपने सीट पर बैठे हुए थे उसी […]
रांची़ सिविल कोर्ट में शुक्रवार को यौन शोषण की पीड़िता व बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुजय दयाल के बीच विवाद व मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में रविवार को दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ प्राथमिकी में सुजय दयाल का कहना है कि वह अपने सीट पर बैठे हुए थे उसी समय पीड़िता आयी और उन्हें गाली गलौज करते हुए हाथ चलाने लगी़
इसी क्रम में उसने फाइल भी फाड़ दिया और 1500 रुपये भी ले लिये़ सामाजिक कार्यकर्ता आजम अहमद ने बीच बचाव किया़ इधर पीड़िता ने भी कोतवाली थाना मेें प्राथमिकी दर्ज करायी है़ उसने कहा कि वह कोर्ट मेें उसके मामले के बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुजय दयाल के सामने से गुजर रही थी़ उन्होंने भद्दी-भद्दी फब्तियां कसी़ विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गये़ बीच बचाव में मेरे पिता आये तो उनके साथ भी अधिवक्ता व उनके सहयोगियों ने मारपीट की़ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है़