बिहार के गिरोह ने दिये नकल करने के गैजेट
रांची : रांची में आइआरबी के परीक्षा केंद्र से पांच परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. आइआरबी की परीक्षा में नकल करने से पहले गिरफ्तार राकेश और नकल करने के दौरान गिरफ्तार विकास, सिकंदर, ज्वाला और रकीब ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. ज्वाला ने बताया कि उसका परिचय पूर्व से चतरा निवासी […]
रांची : रांची में आइआरबी के परीक्षा केंद्र से पांच परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. आइआरबी की परीक्षा में नकल करने से पहले गिरफ्तार राकेश और नकल करने के दौरान गिरफ्तार विकास, सिकंदर, ज्वाला और रकीब ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं.
ज्वाला ने बताया कि उसका परिचय पूर्व से चतरा निवासी ब्रजेश से है. वह वर्तमान में अपर बाजार इलाके में रहता है. वह परीक्षा से एक दिन पहले रातू रोड में स्कॉर्पियाे से सहयोगियों के साथ आया था. उसने ही ज्वाला और रकीब को परीक्षा में नकल करने के लिए मोबाइल में लगा विशेष गैजेट दिया था. इसके एवज में उन दोनों का मूल प्रमाण पत्र रख लिया था और परीक्षा पास होने के बाद दोनों से चार-चार लाख रुपये देने के लिए कहा गया था. इसके बाद ही उनका मूल प्रमाणपत्र ब्रजेश लौटाता.
वहीं दूसरी ओर राकेश, विकास और सिकंदर को अन्नू नामक युवक ने परीक्षा में नकल करने के लिए मोबाइल लगा गैजेट दिया था. अन्नू को गैजेट हजारीबाग निवासी शशिकांत उर्फ सुनील के जरिये मिला था. अन्नू ने मिडिल मैन की भूमिका निभायी थी. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि ब्रजेश और शशिकांत का संपर्क बिहार के कुछ लोगों से हैं, जिनके जरिये ही परीक्षा में नकल करने के लिए पूरा गैजेट तैयार हुआ था. इसलिए गैजेट तैयार करने वाले बिहार के मास्टरमाइंड के बारे में शशिकांत और अन्नू ही अधिक जानकारी दे सकते हैं.
इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस दोनों के बारे पता रही है. पुलिस को यह भी पता चला कि शशिकांत पूर्व में किसी केस में जेल जा चुका है. इसके बारे में सत्यापन किया जा रहा है.