रांची : बाल के रूसी की समस्या से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. रूसी से निजात दिलानेवाली इस कारगर दवा काे इंट्रीग्रेटेड रोग विशेषज्ञ डॉ एसके अग्रवाल ने विभिन्न जड़ी-बूटियों की मदद से तैयार किया है. इसका नाम दिया गया है डेंड्रोजेल.
डॉ. अग्रवाल का दावा है कि रूसी की समस्या से पीड़ित व्यक्ति लगातार दो दिन तक इस जेल को लगाता है, तो रूसी की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाती है. जेल को सिर की त्वचा पर लगाना होता है. इसके बाद इसमें शामिल की गयी जड़ी-बूटियां रूसी पर अपना प्रभाव डालने लगती हैं.
सेंटर से 10 लोगों को मिलेगी मुफ्त दवा
डॉ एसके अग्रवाल ने बताया कि रूसी से पीड़ित 10 लोगों को मुफ्त में दवा दी जायेगी. दवा लेने के लिए लोग जेसी रोड फर्स्ट लेन (होटल लैंडमार्क के बगल वाली गली) स्थित अमृता पारिवारिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं.
12 साल पहले तैयार किया था तेल
डॉ अग्रवाल ने बताया कि करीब 12 साल पहले उन्होंने कई जड़ी-बूटियों को मिलाकर तेल तैयार किया था.रूसी में इसका प्रयोग किया, जिसका रिजल्ट बहुत अच्छा आया. इसके बाद उन्होंने इसका जेल तैयार किया. कॉलेज की कुछ छात्राओं ने रूसी की समस्या के निदान के लिए उनके सेंटर से परामर्श लिया. उन्होंने मुफ्त में यह जेल छात्राओं को दिया. कोर्स पूरा करने के बाद छात्राओं ने बताया कि उनकी रूसी की समस्या पूरी तरह से गायब हो गयी. डॉ अग्रवाल ने बताया कि अब तक वह 20 लोगों को यह डेंड्रोजेल दे चुके हैं. जिसने भी इसका उपयाेग किया, उसने समस्या पूरी तरह समाप्त होने की बात कही है.