Loading election data...

14 मार्च से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, जैक ने जारी किया परीक्षा प्रोग्राम

झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी

By Raj Lakshmi | January 7, 2023 1:54 PM

14 मार्च से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, जैक ने जारी किया परीक्षा प्रोग्राम

झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक ने मैट्रिक-इंटर की परीक्षा प्रोग्राम की घोषणा कर दी है. झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम व इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी. मैट्रिक की परीक्षा तीन व इंटर की परीक्षा पांच अप्रैल को समाप्त होगी. जेइइ मेंस की परीक्षा को देखते हुए इंटर साइंस की परीक्षा 29 मार्च को ही समाप्त हो जायेगी. परीक्षा ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका दोनों पर ली जायेगी. पहले ओएमआर शीट पर व फिर उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा होगी. ओएमआर शीट पर परीक्षा के पांच मिनट के बाद उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा शुरू होगी. ओएमआर शीट पर ली गयी परीक्षा के सभी प्रश्न एक अंक व बहुविकल्पीय होंगे. मैट्रिक के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र 28 जनवरी से, जबकि इंटर के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र 30 जनवरी से डाउनलोड किया जा सकेगा. विद्यार्थी जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. जैक ने 2023 के मैट्रिक-इंटर परीक्षा का मॉडल सेट प्रश्न पत्र भी जारी कर दिया है. जारी मॉडल सेट के अनुसार ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका पर 40-40 अंक की परीक्षा ली जायेगी. उत्तरपुस्तिका पर ली जानेवाली परीक्षा में एक, दो, तीन व पांच अंक तक के प्रश्न पूछे जायेंगे. मॉडल प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version