झारखंड में कोरोना से 10वीं मौत, 24 नये पॉजिटिव मिले

रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती संक्रमित महिला की बुधवार को मौत हो गयी. टीबी की मरीज महिला (25 वर्षीया) कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटी थी. झारखंड में कोरोना से 10वीं मौत है

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2020 6:26 AM

रांची : रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती संक्रमित महिला की बुधवार को मौत हो गयी. टीबी की मरीज महिला (25 वर्षीया) कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटी थी. झारखंड में कोरोना से 10वीं मौत है. मूलत: मालसिरिंग पिठोरिया की रहनेवाली महिला को तीन दिन पहले बेहोशी की हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया था. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जांच कराने पर वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. इसके बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला के पति को भी कोरोना संदिग्ध के रूप में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.

इधर, बुधवार को राज्य में 24 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक 1920 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 1151 स्वस्थ हो चुके हैं. बुधवार को कोडरमा से 24, हजारीबाग से 19, पूर्वी सिंहभूम से पांच और लोहरदगा से तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रामगढ़ व रांची से दो-दो और गुमला से एक संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. रांची से मिले दो (महिला व पुरुष) संक्रमित हुसैन नगर चलकुशा के रहनेवाले हैं. दोनों एक ही परिवार के हैं. रिम्स में भर्ती दो की हुई मौत, एक की हो रही गिनती रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत हुई है.

रजरप्पा का रहनेवाला यह 40 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से लौटा था. कोरोना पॉजिटिवि पाये जाने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था. दो दिन पहले उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी. चूंकि वह पहले से किडनी समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित था. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि उन्हीं बीमारियों से उसकी मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग भी इसे कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में नहीं जोड़ रहा है.

बुधवार को 30 मरीज स्वस्थ हुएबुधवार को 30 मरीज स्वस्थ हुए. इनमें सिमडेगा से 17, धनबाद से आठ, सरायकेला से चार, चतरा से एक मरीज डिस्चार्ज किये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक झारखंड में मरीजों के ठीक होने की दर 60.73 प्रतिशत हो गयी है. 773 सैंपल बैकलॉग में झारखंड में बुधवार को 1661 नये सैंपल लिये गये हैं. कुल 2182 सैंपल की जांच की गयी जिसमें 56 पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अबतक 113777 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं. इसमें 113004 सैंपल की जांच हो चुकी है. बैकलॉग में 773 सैंपल हैं. \

कहां कितने एक्टिव केस रांची…..49बोकारो…..03चतरा…..20देवघर…..00धनबाद…..06दुमका…..00पू सिंहभूम…..225गढ़वा…..08गिरिडीह…..07गोड्डा…..00गुमला…..37हजारीबाग…..38जामताड़ा…..26खूंटी…..06कोडरमा…..87लातेहार…..08लोहरदगा…..13पाकुड़…..13पलामू…..01रामगढ़…..43साहिबगंज…..00सरायकेला…..19सिमडेगा…..91प सिंहभूम…..34

कोरोना मरीजों की होगी निगरानी, एक्सपर्ट कमेटी गठितरांची. विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों के क्लिनिकल मैनेजमेंट के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी गठित की गयी है. इससे संबंधित आदेश स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने जारी कर दिया है. एक्सपर्ट कमेटी सभी अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों के इलाज की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करेगी.

साथ ही नियमित रूप से कोविड-19 अस्पतालों के डॉक्टरों से डिजिटल प्लेटफाॅर्म संपर्क में रहेगी. रिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी कमेटी के चेयरमैन होंगे. रिम्स, पीएमसीएच व एमजीएम के विशेषज्ञों के अलावा हजारीबाग, दुमका व पलामू मेडिकल कॉलेज मेडिसिन के एचओडी इस कमेटी के सदस्य होंगे. वहीं, राज्य में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि व पारस अस्पताल रांची के मेडिकल डायरेक्टर भी कमेटी में शामिल होंगे

posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version