Loading election data...

Coronavirus Update: झारखंड में कोरोना से 11 लोगों की मौत, 510 नये पॉजिटिव केस सामने आये

Coronavirus Update: झारखंड में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गयी. 510 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 798 हो गयी है, तो कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 93,035 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार (12 अक्टूबर, 2020) की रात को जारी कोविड-19 बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2020 10:43 PM

Coronavirus Update रांची : झारखंड में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गयी. 510 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 798 हो गयी है, तो कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 93,035 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार (12 अक्टूबर, 2020) की रात को जारी कोविड-19 बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

बुलेटिन में बताया गया है कि एक दिन में 890 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये, जिससे कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 7,776 रह गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि कोरोना के 510 नये मामलों में सबसे ज्यादा केस रांची में मिले. यहां 199 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई.

बोकारो में 10, चतरा में 3, देवघर में 7, धनबाद में 20, पूर्वी सिंहभूम में 80, गढ़वा में 5, गिरिडीह में 11, गोड्डा में 12, गुमला में 14, हजारीबाग में 34, जामताड़ा में 11, खूंटी में 6, कोडरमा में 14, लातेहार में 4, लोहरदगा में 6, पलामू में 8, रामगढ़ में 17, साहिबगंज में 6, सरायकेला में 15, सिमडेगा में 13, पश्चिमी सिंहभूम में 15 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई.

Also Read: धौनी की बेटी जीवा को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला गुजरात में पकड़ाया, गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस रवाना

संथाल परगना के दुमका और पाकुड़ जिलों में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया. दूसरी तरफ, जिन जिलों में लोग कोरोना को मात देकर अपने घर गये हैं, उनमें भी सबसे ज्यादा 308 लोग रांची के ही हैं. चतरा एकमात्र जिला है, जहां से कोरोना का कोई मरीज स्वस्थ होकर अपने घर नहीं लौटा.

बोकारो के 60, देवघर के 19, धनबाद के 17, दुमका के 15, पूर्वी सिंहभूम के 106, गढ़वा के 14, गिरिडीह के 23, गोड्डा के 13, गुमला के 10, हजारीबाग के 47, जामताड़ा के 5, खूंटी के 7, कोडरमा के 24, लातेहार के 23, लोहरदगा के 12, पाकुड़ के 34,पलामू के 18, रामगढ़ के 22, साहिबगंज के 2, सरायकेला के 16, सिमडेगा के 40 और पश्चिमी सिंहभूम के 45 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल की.

Also Read: बोकारो स्टील के 8,000 कर्मियों सहित SAIL के 56,000 कर्मचारियों को क्यों है ज्यादा बोनस मिलने की उम्मीद

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version