रांची क्लब में लगन उत्सव एक्सपो की शुरुआत आज से

रांची : बाबूलाल प्रेमकुमार की ओर से लगन एक्सपो-2017 का आयोजन मंगलवार से सुजाता चौक स्थित रांची क्लब में किया गया है. एक्सपो का उदघाटन सुबह 10.30 बजे किया जायेगा. प्रतिष्ठान के निदेशक पंकज कुमार पोद्दार ने पत्रकारों को बताया कि खुदरा व्यापारियों के लिए यह एक्सपो लाभकारी साबित होगा, क्योंकि इसमें 57 प्रितिष्ठित ब्रांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 8:06 AM
रांची : बाबूलाल प्रेमकुमार की ओर से लगन एक्सपो-2017 का आयोजन मंगलवार से सुजाता चौक स्थित रांची क्लब में किया गया है. एक्सपो का उदघाटन सुबह 10.30 बजे किया जायेगा. प्रतिष्ठान के निदेशक पंकज कुमार पोद्दार ने पत्रकारों को बताया कि खुदरा व्यापारियों के लिए यह एक्सपो लाभकारी साबित होगा, क्योंकि इसमें 57 प्रितिष्ठित ब्रांड के विभिन्न रेंज के कपड़ों को शामिल किया गया है.

उन्होंने कहा कि एक्सपो में लगन के सारे वस्त्र उपलब्ध कराये गये है. लहंगा, साड़ी, लगन चुनरी सहित सभी कपड़े का रेंज है. लगन के छोटे-छोटे आइटम को शामिल किया गया है, जिससे कि खुदरा व्यापारियों को परेशानी नहीं हो. यह अबतक का सबसे बड़ा एक्सपो है, जो 35,000 स्क्वायर फिट में लगाया जा रहा है. झारखंड ही नहीं, बल्कि झारखंड से सटे बिहार, कोलकाता, छत्तीसगढ़ के कई जिले के व्यापारी इसमें शामिल होंगे. करीब 700 खुदरा व्यापारियों के इस एक्सपो में शामिल होने की उम्मीद है. एक्सपो सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा. इसमें डिसप्ले के साथ अग्रिम बुकिंग भी की जायेगी.
कई कंपनियां अपनी बड़ी रेंज की करेंगी लॉचिंग
पुनीत पोद्दार ने कहा कि झारखंड का मार्केट अब वृहद रूप ले चुका है. देश की बड़ी कंपनियों के लिए हम बेहतर पार्टनर के रूप में सहयोग करते हैं. कई कंपनियां यहीं से अपने प्रोडक्ट की लांचिंग करने लगी है. पंकज पोद्दार ने बताया कि विजय लक्ष्मी, पैन अमेरिका अपने कई नये प्रोडक्ट की लांचिंग पूरे देश में इस एक्सपो से कर रही है. एक्सपो में आकर्षक योजना भी व्यापारियों के लिए रखी गयी है. व्यापारियों को अमेरिका, बैंकाॅक, दुबई, हॉगकाॅग, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप की यात्रा एवं ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा. 20 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का अायोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version