फरवरी में इजराइल जा सकते हैं राज्य के प्रगतिशील किसान
रांची : झारखंड के किसानों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए इजराइल ले जाया जायेगा. इसके लिए कृषि विभाग ने सभी जिलों से किसानों की सूची मांगी थी. सभी जिलों ने पांच-पांच प्रगतिशील किसानों की सूची विभाग को सौंप दी है. फरवरी माह में किसानों की पहली ट्रिप हो सकती है. किसानों का अलग-अलग ग्रुप बना […]
रांची : झारखंड के किसानों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए इजराइल ले जाया जायेगा. इसके लिए कृषि विभाग ने सभी जिलों से किसानों की सूची मांगी थी. सभी जिलों ने पांच-पांच प्रगतिशील किसानों की सूची विभाग को सौंप दी है. फरवरी माह में किसानों की पहली ट्रिप हो सकती है. किसानों का अलग-अलग ग्रुप बना कर वहां ले जाया जायेगा. इसके लिए एक संस्था का सहयोग लिया जा रहा है.
कृषि विभाग की इकाई समेति ने सभी जिलों को किसानों के चयन के लिए एक फॉर्मेट भेजा था. मुख्यमंत्री ने किसानों को इजराइल भेजने की बात एक कार्यक्रम के दौरान कही थी.
ऐसे किया गया है किसानों का चयन
किसानों के चयन के लिए 100 अंक की प्रश्नावली तैयार की गयी थी. प्रश्नावली में एक-एक बिंदु पर अंक का प्रावधान है. इसके लिए उम्र सीमा 55 साल से कम रखी गयी थी. इसी के आधार पर किसानों का चयन किया गया. विभागीय सचिव पूजा सिंघल के अनुसार, किसानों को इजराइल में एक सप्ताह रखकर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए राशि का प्रबंध किया जा रहा है. किसानों के साथ कुछ अधिकारी भी वहां जायेंगे. कार्यक्रम की रूपरेखा जल्द तैयार कर ली जायेगी.