12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोबरो में 33/11 केवीए विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन

मांडर: प्रखंड के बोबरो गांव में बने 33/11 केवीए के विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन सोमवार को विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. इस सब स्टेशन के चालू हो जाने से मांडर, चान्हो व बेड़ो के कई गांवों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. इस सब स्टेशन के निर्माण की आधारशिला 2008 में तत्कालीन मंत्री […]

मांडर: प्रखंड के बोबरो गांव में बने 33/11 केवीए के विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन सोमवार को विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. इस सब स्टेशन के चालू हो जाने से मांडर, चान्हो व बेड़ो के कई गांवों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. इस सब स्टेशन के निर्माण की आधारशिला 2008 में तत्कालीन मंत्री बंधु तिर्की ने रखी थी. बताया गया कि इस सब स्टेशन से बाजरा, बोबरो व डुमरी फीडर से बिजली का आपूर्ति की जायेगी.

सब स्टेशन के चालू हो जाने से सबसे अधिक लाभ किसानों को मिलेगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, जिप सदस्य सुनील उरांव, भोगेन सोरेन, रामबालक ठाकुर, पुरंजय महतो, पंसस अफरोज अंसारी, कार्यपालक अभियंता केके सिंह, सहायक अभियंता एसके सिकंदर, कनीय अभियंता कंचन टुडू, इसाक अंसारी, कांति कुमारी, सिकंदर अली, राजू लोहरा, संजय साही सहित अन्य मौजूद थे.

ग्रामीणों ने चार घंटे रोके रखा उद्घाटन कार्यक्रम : बोबरो गांव के ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक सब स्टेशन का उद्घाटन रोके रखा. वे यहां करीब छह साल से विद्युत सब स्टेशन की देख-रेख कर रहे आजम अंसारी व जियारत अंसारी को काम पर रखने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में बिजली विभाग के अधिकारियों ने हर बार दोनों युवकों को आश्वासन दिया था कि सब स्टेशन के चालू होने पर उन्हें काम पर रख लिया जायेगा. लेकिन उद्घाटन से पहले इन्हें यह कह कर हटाया जा रहा है कि यहां जगह ही नहीं है. बाद में गंगोत्री कुजूर के समझाने व उनकी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के आश्वासन के बाद सब स्टेशन का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें