झारखंड के 6 पुलिस अधिकारी जायेंगे कनाडा

रांची : झारखंड के 6 IPS अधिकारी कनाडा जायेंगे. भारतीय पुलिस सेवा के ये अधिकारी वहां 22 जनवरी से 16 मार्च तक आयोजित होने वाले अलग-अलग विषय के सेमिनार में हिस्सा लेंगे. जिन आईपीएस अधिकारियों को कनाडा यात्रा के लिए चुना गया है, उनमें कोल्हान के DIG साकेत कुमार सिंह, दुमका के DIG अखिलेश झा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 9:22 AM

रांची : झारखंड के 6 IPS अधिकारी कनाडा जायेंगे. भारतीय पुलिस सेवा के ये अधिकारी वहां 22 जनवरी से 16 मार्च तक आयोजित होने वाले अलग-अलग विषय के सेमिनार में हिस्सा लेंगे. जिन आईपीएस अधिकारियों को कनाडा यात्रा के लिए चुना गया है, उनमें कोल्हान के DIG साकेत कुमार सिंह, दुमका के DIG अखिलेश झा, रांची रेंज के DIG एबी होमकर और बोकारो के DIG प्रभात कुमार शामिल हैं. हजारीबाग के SP अनूप बिरथरे और लातेहार के SP प्रशांत आनंद भी कनाडा जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version