11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर से कुचल कर अधेड़ की हत्या

चान्होः प्रखंड के चलियो नवाटोली निवासी अंगनु उरांव (55 वर्ष) की अपराधियों ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को खक्सीटोला स्कूल के समीप सड़क किनारे फेंक दिया. घटना शनिवार रात की बतायी जाती है. सूचना मिलने पर रविवार को चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए […]

चान्होः प्रखंड के चलियो नवाटोली निवासी अंगनु उरांव (55 वर्ष) की अपराधियों ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को खक्सीटोला स्कूल के समीप सड़क किनारे फेंक दिया. घटना शनिवार रात की बतायी जाती है. सूचना मिलने पर रविवार को चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है़ इस संबंध में मृतक के पुत्र शनिचरवा उरांव के बयान पर चान्हो थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़

प्राथमिकी के मुताबिक अंगनु उरांव शनिवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए खक्सीटोला गया था़ रविवार की सुबह लोगों ने देखा के स्कूल के निकट एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है़ मृतक की कनपट्टी पर गहरे जख्म के निशान थ़े बाद में उसकी पहचान चलियो नवाटोली निवासी अंगनु उरांव के रूप मे गयी़ पुलिस को आशंका है कि अंगनु उरांव की अन्यत्र हत्या कर शव को स्कूल के निकट सड़क किनारे फेंका गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें