रांचीः देसी-विदेशी मॉडलों ने रैंप पर खूब तालियां बटोरी. दर्शकों का उत्साह भी चरम पर दिखा. मॉडलों ने वेस्टर्न, इंडियन और क्लासिकल ड्रेसों का अलग-अलग थीम पर प्रदर्शन किया. साथ ही संगीत की धुन भी माहौल को और आनंद दायक बना रही थी. मौका था एसएस मीडिया हब प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बीएनआर चाणक्य होटल में आयोजित नेक्स्ट इंडिया कांटेस्ट 2014 का. इसी के साथ रविवार को कांटेस्ट का समापन हो गया. शो में रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइन विभाग की छात्रओं ने पांच और मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों ने दो अवार्ड जीते.
रांची में पहली बार आयोजित फैशन शो का रांची वासियों ने खूब आनंद लिया.
चार राउंड : शो में चार राउंड हुए. इसमें हिप्पी क्रेल, यूनिवर्स ब्लैक, इंडियन क्लासिकल, मुगल ग्लैम, मिरर, गोल्डेन ऐरा, बर्डस एंड हेवेन, संस्कृति, नेचुरली ऐलिगन और फ्यूजन एक्प्रेस आदि थीम पर मॉडलों ने डिजाइनरों के ड्रेस का प्रदर्शन किया. 50 डिजाइनरों के 25 कलेक्शन पेश किये गये. पांच कपल और छोटे-छोटे बच्चे भी रैंप पर उतरे. सभी ने खूब वाह-वाही बटोरी. शो में डिजाइनर रत्ना सिंह के इंडियन ट्रेडिशन ड्रेस को लोगों ने खूब सराहा. जिंबाब्वे की मॉडल रोजलिना ने लहंगे को प्रदर्शित किया. अन्य मॉडलों ने झारखंड की संस्कृति दर्शायी.