Gujarat Election 2017 : नरेंद्र मोदी के गुजरात में अर्जुन मुंडा ने आदिवासी बहुल क्षेत्रों में बढ़ाया भाजपा का वोट शेयर
मिथिलेश झा @ रांची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए बहुमत जुटाने में झारखंड केपूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का भीअहम योगदान है. अर्जुन मुंडा ने गुजरात चुनाव में दो चरणों में प्रचार किया. इसमें वलसाड जिले की तीन सीटों पर उन्होंनेलगातार तीन दिन तक प्रचार किया और […]
मिथिलेश झा @ रांची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए बहुमत जुटाने में झारखंड केपूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का भीअहम योगदान है. अर्जुन मुंडा ने गुजरात चुनाव में दो चरणों में प्रचार किया. इसमें वलसाड जिले की तीन सीटों पर उन्होंनेलगातार तीन दिन तक प्रचार किया और तीनों सीटों पर भाजपा के वोट शेयर में जबर्दस्त इजाफा हुआ. भाजपा ने यहां एक सीट कांग्रेस से छीन ली, जबकि दूसरी सीट परभाजपा प्रत्याशी महज 170 वोट से हारा.
अर्जुन मुंडा ने जिन तीन विधानसभा क्षेत्रों धरमपुर, कपरदा और उम्बरगांव में चुनाव प्रचार किया, उसमें कपरदा और उम्बरगांव में भाजपा ने जीत हासिल की. उम्बरगांव सीट पहले से भाजपा की थी. यहां वर्ष 2012 में रमनलाल ननुभाई पाटकर ने कांग्रेसकेअशोकभाई मोहनभाईको 28,299 वोटोंसे हराया था.इसबारउनकीजीतकाअंतरबढ़कर 41,690 हो गया.
इसे भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी के गुजरात में अर्जुन मुंडा ने की तीन सभाएं, रोड शो में आदिवासियों ने झारखंड के पूर्व सीएम को गले लगाया
धरमपुर सीट भाजपा ने कांग्रेस से छीनीहै. यहां भाजपा के अरविंद छोटूभाई पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी ईश्वरभाई धेड़ाभाई पटेल को 22,246 मतों के अंतर सेहराया. इस सीट पर वर्ष 2012 में कांग्रेस के ईश्वरभाई धेड़ाभाई पटेल जीते थे. उन्होंने तब भाजपा प्रत्याशी को 15,298 मतों के अंतर से हराया था.
कपरदा विधानसभा सीट पर भाजपा का प्रदर्शन इस बार शानदार रहा. पार्टी के प्रत्याशी मधुभाई बापूभाई राउत को कांग्रेस के चौधरी जीतुभाई हरजीभाई के हाथों महज 170 वोटोंके अंतर से हार का सामना करना पड़ा.वर्ष 2012 की बात करें, तो उस समय जीतुभाई ने यह सीट 18,685मतों के अंतर से जीती थी.
इसे भी पढ़ें : भाजपा के लिए आदिवासी वोटरों को रिझाने नरेंद्र मोदी के गुजरात पहुंचे झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि अर्जुन मुंडा झारखंड के एकमात्र नेता थे, जिन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार किया. दोनों चरणों के मतदान से पहले उन्होंने कई दिनों तक गुजरात के अनुसूचित जनजाति बहुल इलाकों में बिताये और वोटरों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाया. इस दौरान उन्होंने गुजरात के पूर्व सीएम और अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया.
प्रचार के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गुजरात के बेटे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से देश का नाम विश्व में बढ़ाया है, वह हर गुजराती के लिए फख्र की बात है. मुंडा ने जहां-जहां रोड शो किया, हर जगह आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी आत्मीयता से उनसे गले मिल रहे थे.