पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र द्वारा तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

रांची :पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पूर्वी क्षेत्र -1 द्वारा दिनांक 19 से 21 दिसम्बर 2017 तक तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होटवार के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी तथा फाइनल 21 दिसबंर 2017 को खेला जायेगा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 7:13 PM

रांची :पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पूर्वी क्षेत्र -1 द्वारा दिनांक 19 से 21 दिसम्बर 2017 तक तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होटवार के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी तथा फाइनल 21 दिसबंर 2017 को खेला जायेगा. इस प्रतियोगिता में पावर ग्रिड के विभिन्न क्षेत्रों से आये 10 टीम भाग ले रहे हैं इस कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन जार्ज डैनी , महाप्रबंधक दीप प्रज्जवलन कर किया.

उद्घाटन समारोह के प्रारंभ में एम के सहाय, महाप्रबंधक (मा. सं) ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं खेल भावना से खेलने की अपील की. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच उत्तरी क्षेत्र -2 एवं पश्चिमी क्षेत्र -2 के बीच खेल गया है. अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का संचालन कबड्डी प्रतियोगिता ऑफ झारखंड द्वारा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version