रांची. मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा आठ मार्च से होगी. जैक ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. मैट्रिक की परीक्षा आठ से 21 मार्च तक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 27 मार्च तक होगी. प्रथम पाली में मैट्रिक व द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. मैट्रिक व इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 14 से 27 फरवरी तक होगी.
मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रवेश पत्र स्कूल-कॉलेज ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे. मैट्रिक का प्रवेश पत्र एक फरवरी से और इंटर का दो फरवरी से डाउनलोड होगा. प्रवेश पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.nic.in से डाउनलोड किया जा सकेगा.