दिल्ली में सांसद आवास पर जुटे झारखंड के प्रबुद्ध प्रवासी
रांची/नयी दिल्ली. दिल्ली में झारखंडी लोगों के बीच एकता कायम करने के लिए कुछ महीने पहले झारखंड प्रवासी दिवस का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में झारखंड के लोगों ने शिरकत की थी. इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए प्रबुद्ध प्रवासी झारखंड के लोगों ने कोडरमा के भाजपा सांसद रवींद्र कुमार राय के […]
रांची/नयी दिल्ली. दिल्ली में झारखंडी लोगों के बीच एकता कायम करने के लिए कुछ महीने पहले झारखंड प्रवासी दिवस का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में झारखंड के लोगों ने शिरकत की थी. इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए प्रबुद्ध प्रवासी झारखंड के लोगों ने कोडरमा के भाजपा सांसद रवींद्र कुमार राय के आवास पर मिले. इस मुलाकात के दौरान वकील, शिक्षक और छात्रों ने दिल्ली में रह रहे झारखंड के लोगों को एक मंच पर लाने की प्रतिबद्धता दोहरायी.
दिल्ली हाइकोर्ट के वकील सत्य प्रकाश ने कहा कि सांसद रवींद्र राय के प्रयास से दिल्ली में रह रहे झारखंड के लोगों को सहारा मिला है. आज तक किसी ने ऐसा प्रयास नहीं किया.
उनके इस प्रयास में सभी लोगों को साथ देना चाहिए, ताकि झारखंड के लोग दिल्ली में सुख-दुख में एक-दूसरे का सहारा बन सकें. गौरतलब है कि रवींद्र राय ने दिल्ली में झारखंड प्रवासी दिवस का आयोजन किया था. इसमें झामुमो और अन्य दल के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था. इस सफल आयोजन के बाद हर साल दिल्ली में झारखंड प्रवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है.