11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुड़वा बहनों में 10 का दम

रांची: इशिता कोनार व सुश्वेता कोनार जुड़वा बहने हैं. केंद्रीय विद्यालय, दीपाटोली में पढ़ने वाली दोनों बहनों ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों का सीजीपीए 10 है. सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी पिता उत्पल कोनार व गृहिणी माता मिठू कोनार की दोनों बेटियों ने बगैर किसी विशेष माहौल व सुविधा के स्कूल व […]

रांची: इशिता कोनार व सुश्वेता कोनार जुड़वा बहने हैं. केंद्रीय विद्यालय, दीपाटोली में पढ़ने वाली दोनों बहनों ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों का सीजीपीए 10 है. सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी पिता उत्पल कोनार व गृहिणी माता मिठू कोनार की दोनों बेटियों ने बगैर किसी विशेष माहौल व सुविधा के स्कूल व अपने परिवार दोनों का नाम बढ़ाया है.

इशिता आगे चल कर बैंकिंग सेवा में जाना चाहती है. वहीं सुश्वेता की इच्छा इंजीनियर बनने की है. अब किस स्कूल में एडमिशन लोगी? इस सवाल का दोनों ने तपाक से जवाब दिया, अपने ही केंद्रीय विद्यालय में. वहां के सभी शिक्षक बहुत अच्छे व सहयोगी हैं. परीक्षा के दौरान दोनों बहनें रात के ढाई-तीन बजे तक पढ़ती थीं. फिर सुबह 5.30 से छह बजे के बीच उठ जाती थीं. दोपहर या शाम के वक्त पूरक नींद ले कर दोनों पढ़ाई में लग जाती थीं. घर के पास ही साइंस व मैथ के टय़ूशन सहित औसतन छह-सात घंटे की औसत पढ़ाई उनकी दिनचर्या थी.

दोनों बहनों ने अपने माता-पिता खास कर माता का अपनी सफलता में विशेष योगदान बताया है, जो देर रात को पढ़ते वक्त दोनों के साथ बैठी रहती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें