9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक में प्रखंड व इंटर में अनुमंडल स्तर पर निर्धारित होगा परीक्षा केंद्र

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2018 की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मैट्रिक की परीक्षा को लेकर प्रखंड स्तर पर और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर अनुमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा […]

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2018 की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मैट्रिक की परीक्षा को लेकर प्रखंड स्तर पर और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर अनुमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र भी लिखा गया है. परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित केंद्र निर्धारण समिति द्वारा किया जायेगा.

राज्य भर में मैट्रिक में लगभग पांच लाख व इंटरमीडिएट तीनों संकाय मिला कर लगभग तीन लाख परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है. परीक्षा केंद्र निर्धारण में इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है कि केंद्र पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो. ऐसे विद्यालय व कॉलेज में ही परीक्षा केंद्र बनाने को कहा गया है, जिनमें बेंच-डेस्क, पेयजल व अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो. जिस विद्यालय में पर्याप्त संख्या में कमरा, बेंच-डेस्क व अन्य संसाधन नहीं हो, वहां केंद्र नहीं बनाया जाये, जिससे कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. परीक्षा केंद्र निर्धारण में इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है कि किसी भी विद्यालय या कॉलेज का परीक्षा केंद्र इस वर्ष उसी विद्यालय या कॉलेज में नहीं बनाया जाये, जहां गत वर्ष बनाया गया था. केंद्र निर्धारण में पुनरावृत्ति नहीं हो. गत वर्ष केंद्र निर्धारण में कई जिलों से इसकी शिकायत मिली थी कि कुछ स्कूलों का परीक्षा केंद्र कई वर्षों से एक ही विद्यालय में बनाया जा रहा है. रांची में भी यह मामला सामने आया था. ऐसे ही एक परीक्षा केंद्र से उत्तरपुस्तिका बाहर ले जाकर लिखने का मामला पकड़ में आया था.
जैक करेगा डीइओ के साथ बैठक
परीक्षा केंद्र निर्धारण व संचालन को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक करेगी. बैठक में केंद्र निर्धारण व परीक्षा संचालन को लेकर दिशा-निर्देश दिया जायेगा. इस वर्ष मैट्रिक व इंटर में प्रायोगिक परीक्षा सैद्धांतिक (लिखित) परीक्षा से पहले होगी. प्रायोगिक परीक्षा 15 फरवरी के बाद शुरू होगी. फरवरी अंत तक प्रायोगिक परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद आठ मार्च से मैट्रिक व इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली में मैट्रिक व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. एक विषय से दूसरे विषय की परीक्षा में दिन का अंतराल पहले की तुलना में अधिक रखने का निर्णय लिया गया है.
आठ जनवरी से मैट्रिक-इंटर का मॉक टेस्ट
जैक ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 को लेकर प्रथम मॉक टेस्ट की तिथि घोषित कर दी है. मॉक टेस्ट आठ जनवरी से शुरू होगा. मैट्रिक में आठ से दस जनवरी तक व इंटर में आठ से 13 जनवरी तक टेस्ट होगा. मैट्रिक में गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषय का टेस्ट लिया जायेगा. वहीं, इंटर में गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, एकाउंटेंसी व बिजनेस मैथ का टेस्ट लिया जायेगा. जैक ने टेस्ट को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. मैट्रिक के लिए प्रखंड व इंटर के लिए अनुमंडल स्तर पर केंद्र बनाया जायेगा. वर्ष 2018 में मैट्रिक-इंटर में प्रायोगिक परीक्षा पहले ली जायेगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है. जनवरी व फरवरी में मॉक टेस्ट भी लिया जायेगा.
डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें