टुसूमणि की पढ़ाई का जिम्मा उठाया

रांची: मोरहाबादी स्थित ट्राइबल रिसर्च इंस्टीटय़ूट (टीआरआइ) के सभागार में राज्य व जिला स्तर के इंटर के 10 टॉपरों को सम्मानित किया गया. टीआरआइ के पूर्व निदेशक प्रकाश उरांव ने कस्तूरबा विद्यालय तमाड़ की आर्ट्स की स्टेट टॉपर टुसूमणि कुमारी को बुके व 50 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

रांची: मोरहाबादी स्थित ट्राइबल रिसर्च इंस्टीटय़ूट (टीआरआइ) के सभागार में राज्य व जिला स्तर के इंटर के 10 टॉपरों को सम्मानित किया गया. टीआरआइ के पूर्व निदेशक प्रकाश उरांव ने कस्तूरबा विद्यालय तमाड़ की आर्ट्स की स्टेट टॉपर टुसूमणि कुमारी को बुके व 50 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया.

साथ ही उसके बीए तक की पढ़ाई का खर्च उठाने का जिम्मा उठाया. इस मौके पर स्टेट फाइव टॉपर सोनाली बारला, जिला स्तर के आर्ट्स के पांचवी टॉपर वीलन टोप्पो, छठवीं टॉपर मानसी खेस, सातवीं टॉपर आशा मरियम कच्छप, पैट्रिक पूर्ति, आठवां टॉपर अविला टेटे, नौंवा टॉपर सुनील होरो, दसवां टॉपर रोज इंदू बारा व कॉमर्स टॉपर पुष्पा तिर्की को सम्मानित किया गया.

सम्मान समारोह विशेष शाखा के एडीजी रेजी डुंगडुंग व डीआइजी शीतल उरांव सहित कई पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आयोजित की गयी. इस मौके पर आयुक्त वंदना दादेल, आपदा सचिव निलिमा केरकेट्टा, एडीजी रेजी डुंगडुंग, विनोद किसपोट्टा, करमा उरांव, प्रकाश उरांव आदि मौजूद थे.
बीडीओ बनना चाहती हूं: टुसूमणि ने कहा कि वह बीडीओ बन कर गांव के गरीबों की सेवा करना चाहती है. उसने कहा कि उसकी मां लकड़ी बेच कर घर चलाती है. यदि सहयोग नहीं मिला तो वह आगे नहीं पढ़ पायेगी.

Next Article

Exit mobile version