रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में गुरुवार को रेन आउट सेल्टर फैसिलिटी का उद्घाटन पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसके शर्मा ने किया.
यहां कम बारिश में होनेवाली वेराइटी विकसित की जायेगी. इसे 20 लाख रुपये की लागत से मुख्यालय परिसर के सामने बनाया गया है. डॉ शर्मा ने कहा कि संस्थान का मध्यम अवधि वाला जीन बैंक भी अच्छा है. धान के साथ-साथ अन्य फसलों पर भी इसका उपयोग होना चाहिए.
इस मौके पर बीएयू के कुलपति डॉ एमपी पांडेय, डॉ डीके सिंह द्रोण, डॉ जेड ए हैदर भी मौजूद थे. कांके डैम में रविवार को पार्किसन हटाओ अभियान चलाया जायेगा. सुबह पांच से सात बजे तक डैम के किनारे अभियान चलेगा.