अच्छी प्लानिंग से ही सफलता : फादर निकोलस

रांची: संत जेवियर्स कॉलेज में गुरुवार को इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के स्टेट टॉपर्स व कॉलेज के टॉप टेन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य फादर निकोलस टेटे ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए ईश्वरीय आशीष लेकर आया है. हर संकाय में हमारे विद्यार्थी स्टेट टॉपर रहे. टॉप टेन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

रांची: संत जेवियर्स कॉलेज में गुरुवार को इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के स्टेट टॉपर्स व कॉलेज के टॉप टेन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य फादर निकोलस टेटे ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए ईश्वरीय आशीष लेकर आया है.

हर संकाय में हमारे विद्यार्थी स्टेट टॉपर रहे. टॉप टेन में भी हमारे कई विद्यार्थी शामिल हैं. इस साल नैक ने भी कॉलेज को ग्रेड से ए नवाजा है. इंटरमीडिएट सेक्शन ग्रेड ए बना है. हम उत्कृष्टता व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं. योजनाबद्ध तरीके से काम करना ही सफलता का मूलमंत्र है.

सम्मानित हुए : कॉमर्स की स्टेट टॉपर जैनब फारुखी, आर्ट्स की स्टेट टॉपर अंकिता ऋतुराज, साइंस के स्टेट टॉपर टॉपर चंद्रदेव आर्या, कॉमर्स में राज्य में दूसरा स्थान पानेवाली अर्चना तिवारी, तीसरा स्थान पानेवाली इशरत परवीन, पांचवा स्थान पानेवाले कुमार अनुपम, नौंवा स्थान पानेवाली रिया जमुआर, आर्ट्स में राज्य में चौथा स्थान पानेवाली सोनाली बारला, छठा स्थान पानेवाली बिलन तोपनो व साइंस में राज्य में चौथा स्थान पानेवाले शैलेंद्र कुमार महतो, छठा स्थान पानेवाले लक्ष्मी कुमार महतो, आठवां स्थान पानेवाले विश्वजीत को सम्मानित किया.

कॉलेज टॉप टेन : कॉमर्स के मो अलतमस, हनीफा शाहीन, अंजली गुप्ता, शाहबाज अनवर , कोमल कौशिक, आर्ट्स की मानसी खेस, आशा मरियम कच्छप, पैट्रिक पूर्ती, अबिला टेटे, नौशीन परवीन, सुनील होरो, रोज इंदू बाड़ा व साइंस के नफीस अनवर, शुभम कुमार बर्णवाल,श्रृति रानी, देवप्रतिम अधिकारी, दीपक कुमार, अविनाश कुमार व शुभम कुमार भी सम्मानित हुए.

Next Article

Exit mobile version